Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

प्रेमनगर में शतप्रतिशत मतदान हेतु प्रचार प्रसार किया गया

news-details

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर: जिले के प्रेमनगर विकास खण्ड के शा0 बालक उ0 मा0 विद्यालय प्रेमनगर में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार  मतदाता जागरूकता ''जाबो'' कार्यक्रम के तहत " निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण/तैयारी" कार्य के प्रचार- प्रसार के संबंध में BPO श्री रमेश जायसवाल जी ने विद्यार्थियों को इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आगामी नगरपालिका/त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनाव हेतु आयोग द्वारा प्रत्येक पंचायतों में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 18 वर्ष पूर्ण कर चुके लोगों को अपने अपने पंचायत में नाम जोड़ने के लिए प्रेरित करें, गॉव में शादी होकर आए महिलाओं को एवं अपने घर में तथा आस पास के लोगों को इसकी जानकारी देने कहा गया।विशेष ध्यान रखने के लिए भी कहा गया कि कोई भी मतदाता चुनाव में मतदान करने चुकने न पाए,साथ ही निर्वाचक नामावली में संशोधन एवं विलोपन की प्रक्रिया भी जारी है इसका भी अपने अपने स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करने कहा गया। इस कार्यक्रम के तहत सभी छात्रों एवं विद्यालय स्टाफ को भय और लोभ मुक्त निष्पक्ष मतदान का शपथ दिलाई गई। ताकि लोग बिना भय और लालच के लोकतांत्रिक देश मे अपना पवित्र और अमूल्य वोट से देश के निर्माण हेतु साफ सुथरी छवि वाले प्रत्याशी का चुनाव कर सके। अधिकांश मतदाता पैसे और शराब के लालच में आकर अपना अमूल्य वोट बेच देते हैं जिसके कारण चुनाव दूषित हो जाता है और खराब प्रत्याशी चुनाव में जीत जाते हैं और ऐसे ही प्रतिनिधि देश के निर्माण में बाधक सिद्ध होते हैं। मतदाता बिना भय और लालच के मतदान करेंगे तभी निष्पक्ष निर्वाचन संभव है। इसी उद्देश्यों को पूरा करने श्री जायसवाल जी ने बालक स्कूल के सभी छात्रों और शिक्षकों को निष्पक्ष और लोभरहित चुनाव का  प्रचार प्रसार करने प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य रामजी लहरे, व्याख्याता विपिन पाण्डेय, ललित रात्रे,सुकुल सिंह राठिया, विराज खलखो, संदीप एक्का,पूरन सिंह, शान्ति कोराम,ज्योति साव,विनोद रावत,घूरन राम,रमेश प्रसाद, नीता रजक, लिपिक मोहन सिंह,किरण साहू,प्रियंका त्रिपाठी, सुखराम सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की जानकारी शिक्षक कृष्ण कुमार ध्रुव ने दिया।

whatsapp group
Related news