Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित अंतिम छोर में जर्जर हालत स्कूल में पढ़ रहे हैं बच्चे

news-details

सूजन कोविराज की रिपोर्ट

पखांजुर : कांकेर जिले के अंतिम छोर जो  नक्सल प्रभावित  इलाका है ग्राम पंचायत विकासपल्ली के आश्रित ग्राम शासकीय प्राथमिक शाला कन्हार गांव  में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत शासन स्तर पर बच्चों के भविष्य के लिए एक स्कूल भवन का निर्माण किया गया है जो अब जर्जर हालत में है कभी भी यहां भवन धराशायी हो सकती है जिससे कई मासूमों के जान जाने की संभवना बनी हुई है आपको बता दे की इस स्कूल में 1से लेकर 5वी के बच्चे अध्य्यन रत है जिनकी संख्या 50 है जो जो इस स्कूल में पड़ते है यहाँ  शिक्षा ग्रहण करने तो जरूर आते है लेकिन अपने जान को जोखिम पे लेकर शिक्षा  ले रहे है प्रधान पाठक सुरेश कुमार सालम ने गांव के सरपंच दारसु राम उपसरपंच रबिन्द्र सरकार वार्डपंच सूजन कविराज को की समस्या को बताया इन जन प्रतिनिधीयो ने शासन के जिम्मेदार को कई बार  बताया की भवन जर्जर हो चुका है नये भवन की मांग भी किया लेकिन प्रशासन को अब तक यहां समस्या से कोई सरकोर नःही है जिससे नोनिहालो को भवन जर्जर होने से बैठने में भारी दिक्कतों का सामना  करना पड़ रहा है इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी को भी  अवगत कराया गया लेकिन  इस ओर  कोई ध्यान नःही दिया गए हैं ग्रमीणों ने भवन को मरम्मत करने की मांग की है नःही किया गया तो आंदोलन की चेतावनी दी है.....

whatsapp group
Related news