slider
slider

*कार्तिक पूर्णिमा में ग्रामीणों के निमंत्रण पर पहुंचे जशपुर विधायक विनय भगत,कहा अब ग़ढ़बो नवा जशपुर, जाताटोंगरी समिति को रंग मंच के लिए घोषणा किये पांच लाख रूपये और क्या क्या हुआ जानने के लिए पढ़े -आज का दिन*

news-details

*परेश दास के कलम से*

कार्तिक पूर्णिमा रनपुर जाताटोंगरी के मेले में पहुंचे जशपुर विधायक विनय भगत,पूजा आयोजकों को रंग मंच के लिए पाँच लाख की घोषणा।

साहीडाँड़-  बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत करमा के जाताटोंगरी में सन 1994 से यहाँ कार्तिक पूर्णिमा का अष्टप्रहरी अखंड कीर्तन 12 घण्टे का  होता है।कार्तिक पूर्णिमा के इस कार्यक्रम के लिए क्षेत्रीय विधायक विनय भगत को मुख्य अतिथि के लिए आमंत्रण दिया गया था जिसको विधायक विनय भगत भी स्वीकार करते हुए पहुँच गये आयोजकों सहित क्षेत्र के लोगों ने अपने बिच विधायक को देख स्वागत में फूल मालाओं से लाद दिए।उसके बाद भगत ने जनसमूह को सम्बोधन करते हुए कहे मेरा क्षेत्र में पहला सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेना हो रहा है।मै बहुत शौभाग्य शाली हूँ।मुझे आप लोगों ने जो आशीर्वाद,स्नेह और प्यार दिया है,मै नही भूल सकता हूँ।आप लोगों ने मुझे विश्वास किया उस विश्वास को टूटने नही दूंगा ये मेरा वादा है।वहीं क्षेत्र के लोगों को विकास से दूर रहे स्थलों का चयन कर जानकारी देने की बात कहा।क्षेत्रवासी को ग्राम पंचायत,विकास खंड, सहित जिले का विकास करने में सहयोग की करने की अपील किया।विधायक विनय भगत ने विधान सभा चुनाव समय में पूर्व के विधायकों को चुनाव के बाद क्षेत्र भ्रमण न करने की समस्या को याद करते हुये लोगों को याद कराया की अब जशपुर सही मार्ग में आ गया है।अब चिंता करने की बात नही है।आप लोगों के लिए ये विधायक चौबीस घंटे एक पैर में खड़ा रहेगा।आप लोग मुझे रास्ता चलते रिश्ते में जो भी बन पड़े भाई,भतीजा,मामा, चाचा या जो भी जरूर बुलाएँ।मै आप लोगों की सेवा के लिए हमेशा खड़ा रहूँगा। जशपुर विधान सभा  के विधयाक विनय भगत के साथ बगीचा तहसील के नये तहसीलदार तुलसीदास मरकाम,संजीव भगत डीडीसी,रनपुर क्षेत्र के सभी सरपंच बिडीसी, जिला पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष परमेश्वर यादव,बिकास विकास खंड महामंत्री बुधराम वनवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश जैन उपस्थित रहे।

 

  *गड़बो नवा जशपुर*

विधायक ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार का मंशा है गड़बो नवा छत्तीसगढ़ मेरा विचार है गड़बो नवा जशपुर।बहुत कम समय में कई बड़े बड़े कार्यों को प्राथमिकता देते हुए जशपुर के जल्द विकास के मुख्य मार्ग में जोड़ने की बात कहा।वहीँ क्षेत्र से आ रहे पूर्व विधायक के चुनाव के बाद न आने की शिकायत को दरकिनार करते हुए कहा अब आप लोगों ने सही विधायक चुने हैं।आप जब भी मेरे लायक बात हो,काम हो समस्या हो मुझे फोन कर अवगत कराएं आपके पास ये आप लोगों का भरोसा खरा उतरेगा।जशपुर सब लोग एक हैं।संस्कृति को बचाये रखने के लिए अपने पूर्वजों के दिए संस्कार या पूजा पाठ को निरंतर करने सलाह दिए।

whatsapp group
Related news