Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

*बरियों में दस दिवसीय फुटबाल किया गया आयोजन, 32 टीम भाग लिया बरियों रहा विजेता सभी 32 टीम को किया गया प्रोत्साहित*

news-details

दस दिवसीय फुटबाल मैच का हुआ समापन,बरियों के टीम ने मारी बाजी।

 खेल के आयोजकों ने हर टीम को किये प्रोत्साहित।

 

साहीडाँड़/बरियों - सरगुजा सम्भाग के राजपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत बरियों में जीवनदान समाज सेवी संस्था के द्वारा आयोजित किया गया था।क्षेत्रीय फुटबाल मैच में 32 पंचायत के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।दस दिन के इस फुटबाल टूर्नामेंट में बरियों और मरकाडाँड़ टीम फाइनल में पहुंचा।जिसमे काफी उत्तर चढ़ाव के बाद पेनाल्टी शुट में बरियों ने 4-3 से विजयी हुआ।

 

*ये टीम सम्मिलित हुआ था*

 

आरा,ककना,बादा, भिलाई,बरियों,बाटीडाँड़, भेस्की,बघिमा,चाची,डकवा,खुखरी,खोडरो, रेवतपुर,धंधापुर,परसवार, कुंदी,बरौली,अखरिया, सिद्धमा,मदेश्वनपुर, पहड़पारा,घटगांव, अमडीपारा,करवा, गोपालपुर,नरसिंहपुर,मुरका,मरकाडाँड़,दुक्की एवं चौरा पंचायत के टीम ने भाग लिया।

 

विजेता टीम बरियों को दस हजार,उपविजेता  मरकाडाँड़ को पांच हजार नगद राशि और ट्रॉफी से पुरष्कृत किया गया।साथ ही प्रत्येक टीम को प्रोत्साहन करते हुए एक-एक फुटबाल देकर प्रोतसाहित किया गया।वहीं टीम में बेस्ट खिलाड़ी,बेस्ट गोलकीपर सहित कई खेल प्रतिभावों को प्रोत्साहित किया गया।

 

फ़ाइनल मैच के अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व सरपंच सनमान सिंह ग्राम पंचायत करवा के उपस्थिति में कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ पी एन विश्वास विशेष अतिथि प्यारे लाल जायसवाल मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बरियों,मोहन सरपंच ग्राम पंचायत गोपालपुर,गेंहदुल राम पूर्व सरपंच,गुलाम मुस्तफा,बिमल बेक स्कूल के प्राचार्य बी राम,दिलबोधन टोप्पो,बगेश्वर कुजूर, चंद्र यादव बरौली,मुमताज अंसारी उप सरपंच मुरका सभों का खेल में सहयोग रहा।

 

खेल के आयोजक जीवनदान समाज सेवी संस्था ने किये,खेल के माध्यम से क्षेत्र में प्रेम भाव,सद्भावना बना रहे इस उद्देश्य से रखा गया था।आयोजक जीवनदान समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीमती प्रभात मेला मरकाम ने समापन समारोह में उपस्थित क्षेत्रवासी को सम्बोधित करते हुए कहे कि हार जीत से व्यक्ति को निराश नही होना चाहिए।खेल एक समूह को जोड़ने का भी माध्यम है।खेल को खेल के भावना से खेलना चाहिए।व्यक्ति हार के ही सीखता है।हार से कभी निराश नही होना चाहिए।कहते हुए लोगों को आने वाले समय में खेल में बढ़चढ़ कर भाग लेने की बात कही।समिति के उपाध्यक्ष विकास पटेल,सचिव श्याम लाल मरकाम,भगवत सिंह,डॉ टी आर मरकाम ने भी फुटबाल के समापन समारोह में उपस्थित होकर सम्बोधन किये।

whatsapp group
Related news