Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

ग्रामीण अर्थव्यावस्था सशक्तिकरण में एक और नई पहल की शुरुआत - कलेक्टर दीपक सोनी

news-details

ग्रामीण क्षेत्रों के गौठानों में निर्मित होने वाला खाद उन्हीं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित वन प्रबंधन समिति करेगी खरीदी हुआ अनुबंध

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर 13 नवम्बर 2019/ राज्य सरकार की मंशानुरुप सशक्त ग्रामीण व सशक्त क्षेत्र निर्माण की आधारशीला का अवलोकन 09 नवम्बर को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एक दिवसीय प्रवास पर जिले के ग्राम केनापारा व ग्राम सिलफिली में जिला प्रशासन के द्वारा किये जा रहे कार्यो से रुबरु होकर सरकार की मंशानुरुप कार्ययोजना संचालन के लिये कलेक्टर श्री दीपक सोनी सहित जिला प्रशासन की टीम को फिर से एक बार सार्वजनिक रुप से सराहना किया गया था। 

इसी दरम्यान राज्य सरकार की महत्वकांक्षी बहुआयामी परियोजना नरवा,गरुवा, घुरुवा व बाड़ी के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों में इसके अंतर्गत आदर्श गौठानों में निर्मित होने वाली वर्मी कम्पोष्ट सहित अन्य सामग्री का क्रय-विक्रय समांतर रुप से स्थानीय स्तर पर ही हो और इसके माध्यम से ग्रामीण आर्थिक रुप से सशक्त हो उसकी कार्ययोजना की जानकारी कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की थी। उक्त कार्ययोजना के संचालन का क्रम 12 नवम्बर 2019 को जिला पंचायत सभाकक्ष में वन विभाग के कार्यक्षेत्र में संचालित वन प्रबंधन समिति व गौठान समिति के मध्य बैठक आहुत कर वन प्रबंधन समितियों को पौधरोपण के लिये आवश्यक जैविक खाद की पूर्ति जिले के गौठानों से पूर्ण किया जायेगा उक्ताशय का अनुबंध वनमण्डलाधिकारी श्री जे0 आर0 भगत व जिला पंचायत सी0ई0ओ0 श्री अश्वनी देवांगन की उपस्थिति में पूर्ण कराया गया है। उक्त संबंध में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में जिला पंचायत सी0ई0ओ0 श्री अश्वनी देवांगन ने बताया है कि जिला पंचायत के सभाकक्ष में सूरजपुर जिले के ग्यारह आदर्श गौठान समिति एवं वन विभाग के संयुक्त वन प्रबंधन समिति के मध्य गौठान समिति द्वारा उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट के संबंध में अनुबंध संपादित किया गया। अनुबंध अनुसार गौठान समिति के द्वारा उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग जिले में वन विभाग के द्वारा किया जायेगा, जो अनुबंध के माध्यम से संयुक्त वन प्रबंधन समिति से वन विभाग लेगा। इसमें खाद की गुणवत्ता और सत्यापन दोनों अध्यक्षों एवं सचिवों द्वारा किया जायेगा किसी प्रकार के विवाद की स्थिति में वनमण्डलाधिकारी सूरजपुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत का निर्णय अंतिम तौर पर मान्य होगा।  

इसके साथ-साथ आदर्श गौठानों के माध्यम से पूर्व में 42 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया गया था, जिसे संयुक्त प्रबंधन समिति को 30 हजार रूपये में विक्रय भी किया गया है। इसी के मद्देनजर मंगलवार समितियों के मध्य अनुबंध कराया गया है जिसमें भविष्य में वर्मी कम्पोस्ट बनाकर 40 से 50 लाख की बिक्री की कार्ययोजना तैयार की गई है, जिससे समिति सदस्यों को आर्थिक रूप से सूदृढ़ बनाया जा सकेगा। उन्होेंने बताया कि इसके लिए प्रशासन द्वारा ग्रामवासियों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है। इस कार्य को जनसहभागीता लक्ष्य तक पहुॅचाने के लिए दोनो समिति को समन्वय बनाकर कार्य करना है। जिससे आने वाले समय में इसका लाभ हर ग्रामवासियों को मिल सके। 

इस दौरान गौठान प्रबंधन समिति भैयाथान जनपद के ग्राम सुन्दरपुर, अनरोखा, ओड़गी जनपद के रामपुर, प्रतापपुर जनपद के ग्राम खड़गवांकला, सत्तीपारा, प्रेमनगर जनपद के ग्राम चंदननगर, तारा, उमेश्वरपुर, रामानुजनगर जनपद के ग्राम बद्रीकाश्रम, कृष्णपुर एवं सूरजपुर जनपद के ग्राम केशवनगर, कमलपुर के गौठान प्रबंधन समिति एवं वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सचिव उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news