Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

पुलिस कप्तान श्री राजेश कुकरेजा ने फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने दिया था निर्देश।

news-details

नकबजनी के मामले में 2 वर्षो से फरार 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही।

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर: गत् 25.05.2017 को ग्राम गणेशपुर निवासी संतोष कुमार सिंह ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया बीएसएनएल कंपनी का मोबाईल टावर से अज्ञात चारों द्वारा 48 नग बैट्री कीमत 2 लाख रूपये का चोरी कर ले गए थे कि रिपोर्ट पर रामानुजनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 100/17 धारा 457, 380 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान आरोपी ग्राम दर्रीटोला, थाना कोतमा निवासी सत्य नारायण सोनी उर्फ झल्लू, ग्राम रेकला थाना कोतमा निवासी दारा सिंह एवं ग्राम बसखली, थाना कोतमा जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश निवासी समन सिंह को पूर्व में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 48 नग बैट्री कीमत 2 लाख रूपये का बरामद कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। प्रकरण में 06 आरोपी जो घटना दिनांक से लगभग 2 वर्षो से फरार थे जिनके गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे।

             पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के द्वारा विगत दिनों जिले के थाना प्रभारियों की बैठक लेकर धारा 173(8) जा.फौ. के फरार आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिए थे। 

             अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम को कोतमा जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश रवाना किया गया था जो पुलिस टीम के द्वारा फरार आरोपी 1. लवकुश पटेल उर्फ मंजा पिता छोटेलाल पटेन निवासी दर्रीटोला, थाना कोतमा 2. प्रवीण सोनी पिता झल्लू उर्फ सत्यनारायण सोनी निवासी दर्रीटोला थाना कोतमा 3. किन्नू उर्फ कमरेन्द्र यादव पिता ठाकुर दास यादव निवासी लामाटोला, थाना कोतका 4. बंशी पटेल पिता कोमल पटेल निवासी लामाटोला थाना कोतमा जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश को दिनांक 13/11/19 को गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय के पेश किया जाएगा। मामले में अभी भी 2 आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी पुलिस टीम द्वारा लगातार की जा रही है।

             इसके पूर्व रामानुजनगर पुलिस के द्वारा चोरी, नकबजनी व हत्या के प्रयास के मामले में धारा 173(8) जा.फौ. के फरार 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है। 

             इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे, एएसआई हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक रविन्द्र भारती, लखेश साहू, आरक्षक अकरम मोहम्मद, संजय राजपूत, अमलेश्वर सिंह, गणेश सिंह, देवान सिंह, कमल आर्मो, फिरोज खान, संतोष ठाकुर व अत्यम्बर मरावी सक्रिय रहे।

whatsapp group
Related news