Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

*छ. ग. टीचर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भूपेश सिंह के द्वारा त्वरित पहल करते हुए,,,हाथी द्वारा कुचल कर मार दिए गए शिक्षक स्व0 विश्वनाथ तिवारी के परिजनों को शासकीय अनुग्रह राशि का चेक बी ई ओ जे0पी0 साय तथा टीचर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद केराम की उपस्तिथि में प्रदान कराया गया

news-details

*छ. ग. टीचर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भूपेश सिंह के द्वारा त्वरित पहल करते हुए,,,हाथी द्वारा कुचल कर मार दिए गए  शिक्षक स्व0 विश्वनाथ तिवारी के परिजनों  को शासकीय अनुग्रह राशि का चेक बी ई ओ जे0पी0 साय तथा  टीचर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद केराम की उपस्तिथि में प्रदान कराया गया*

शमरोज खान सूरजपुर 

इससे पूर्व 09 नवम्बर को सूरजपुर जिले के दूरस्थ अंचल चांदनी बिहारपुर वि. ख.  ओड़गी के संकुल ठाड़पाथर के मा शा. पासल .मे पदस्थ शिक्षक श्री विश्वनाथ तिवारी शिक्षक LB को एक दंतैल हाथी द्वारा उनके बाड़ी में कुचल कर मार दिये जाने के कारण मृत्यु हो गईं  थीl मृतक शिक्षक को जो विभाग द्वारा तत्कालीन अनुग्रह सहायता राशि दी जाती है, छ. ग. टीचर एसोसिएशन ओड़गी के प्रयास से वि. ख. शिक्षा अधिकारी ओड़गी श्री जे. पी. साय जी एवं श्री गौरी शंकर पाठक (जन शिक्षक ) संकुल ठाड़पाथर के द्वारा 50, 000=00 (पचास हजार रु. )कि राशि का ऑनलाइन चेक  मृतक शिक्षक की  पत्नी श्रीमती प्रतिमा तिवारी जी नाम से उनके बड़े भाई श्री राम अधीन तिवारी उच्च वर्ग शिक्षक को प्रदान किया गया l जिसमे छ. ग. टीचर एसोसिएशन के ब्लॉक  अध्यक्ष श्री विनोद  केराम, विजय कुमार पाठक (उपाध्यक्ष )उत्तम चंद्र गुर्जर, विश्वनाथ बडोरिया (जिला कार्यकारिणी )एवं राजकुमार जायसवाल, पवन कुमार जायसवाल (जन शिक्षक महुली )जिया राम वैश्य (जन शिक्षक खैरा )भागवत सिंह  धुर्वे, ललित वैश्य, चन्द्रिका सिँह, भागीरथी सिँह, हरकेश्वर पैकरा, विजय लाल पैकरा, कुंदन सिँह (जन शिक्षक मोहरसोप ) इंद्रपाल सिँह गोविन्द तिवारी एवं खण्ड शिक्षा  कार्यालय के लिपिक श्री सूर्यवंशी, पकंज तथा गाँव के गणमान्य नागरिक श्री बेंचू तिवारी जी के उपस्थिति  में अनुग्रह राशि का चेक प्रदान किया गया l जिसमे छ. ग. टीचर एसोसिएशन का सराहनीय पहल रहा l

 

 

---------------------------------------

whatsapp group
Related news