Updates
  1. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  2. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  3. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  4. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  5. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
slider
slider

जनजातीय सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष रामपुकार सिंह ने कुनकुरी ब्लाक के जोरातराई गौठान की व्यवस्था देख हुए खुश।

news-details


जशपुर :-  जिले के कुनकुरी जनपद के ग्राम जोरातराई में पशुधन के देख-रेख एवं उनके चारे पानी की बेहतर व्यवस्था की जनजातीय सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष(केबिनेट मंत्री) एवं पत्थलगांव विधायक श्री रामपुकार सिंह ने सराहना की है। श्री सिंह रविवार को गौठान का मुआयना करने जोरातराई पहुंचे थे। गौठान परिसर की साफ-सफाई वहां पशुओं के चारे एवं पानी के प्रबंध के लिए बनाए गए टाके तथा छाया स्थानीय संसाधनों से निर्मित घास-फूस के शेड को देखकर प्रसन्नता जताई। यहां यह उल्लेखनीय है कि जोरातराई गौठान का निरीक्षण एवं किसानों से मुलाकात करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आने वाले थे परंतु अपरिहार्य कारणों से मुख्यमंत्री का भ्रमण स्थगित हो गया था। जनजातीय सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष श्री रामपुकार सिंह ने इस मौके पर जोरातराई मंे जतन से बनाए गए गौठान के लिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं समिति के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जोरातराई गौठान के संबंध में वह माननीय मुख्यमंत्री जी मुलाकात होने पर जरूर बताएगें और उनसे इसके अवलोकन के लिए आने का आग्रह करेंगे।   
 यहां यह उल्लेखनीय है कि ग्राम जोरातराई में सुराजी गांव योजना के तहत् 6 एकड़ रकबे में मवेशियों के लिए गौठान बनाया गया है। इस गौठान में पशुओं के लिए चारे पानी का बेहतर प्रबंध किए जाने के साथ ही एक एकड़ रकबे में हरा चारा की उपलब्धता के लिए बाजरा भी लगाया गया है। जोरातराई गौठान में मनरेगा के तहत् कुंआ एवं डबरी का निर्माण भी कराया गया है। कुंए मंे सोलर पंप स्थापित कर गौठान एवं चारागाह में पाईप के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है। 

whatsapp group
Related news