Updates
  1. बाजार मे उस समय अफरा तफरी मच गया जब एक बाज ने भंवर मधुमखी को मार दिया
  2. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  3. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  4. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  5. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
slider
slider

विधायक श्री मिंज के आवास जोकरी पहुंचे प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत,,,, प्रार्थना सभा में शामिल हुए परिजनों को दी सांत्वना

news-details


जशपुर :- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री तथा जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत रविवार को कुनकुरी के विधायक श्री यू.डी.मिंज के दिवंगत पिताश्री स्व. श्री मुकुट अजयदान मिंज एवं अनुज स्व. श्री अनंतदान मिंज की शांति के लिए आयोजित पवित्र प्रार्थना सभा में शामिल हुए। यह  पवित्र प्रार्थना सभा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए विधायक श्री मिंज के ग्राम जोकारी स्थित उनके आश्रय में आयोजित थी। प्रभारी मंत्री श्री भगत ने इस मौके पर विधायक श्री मिंज सहित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और पिता स्व. श्री मुकुट अजयदान मिंज एवं अनुज स्व. श्री अनंतदान मिंज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धाजंलि दी। विधायक श्री यू.डी.मिंज के दिवंगत पिता एवं अनुज को श्रद्धांजलि देने के लिए जनजातीय सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष (केबिनेट मंत्री) श्री रामपुकार सिंह, जशपुर के विधायक श्री विनय भगत, रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, लैलूंगा विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार, नगरपालिका परिषद जशपुर के अध्यक्ष श्री हीरू राम निकुंज, माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य श्री पवन अग्रवाल, सेवा निवृत्त आईएएस श्री सरजियस मिंज सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, सीआरपीएफ कमाण्डेंट एवं अन्य अधिकारी तथा हजारों की संख्या में ग्रामीणजन एवं ईष्ट मित्र एवं परिजन जोकरी पहुंचे थे। 
प्रभारी मंत्री श्री भगत ने इस मौके पर  श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि विधायक श्री यू.डी.मिंज का परिवार दोहरे  दुःख से गुजर रहा है। दुःख की इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं। श्री भगत ने कहा कि यह शाश्वत सत्य है कि दुनिया में जा भी आया है उसे एक दिन जाना है परंतु जाने के वाले का दुःख तो होता है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र प्रार्थना सभा में माननीय मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष जी को आना था परंतु अपरिहार्य कारणों से उनका आना नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से भी दिवंगत आत्माओं को उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री भगत ने इस मौके पर ईश्वर से मिंज परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। 
इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रबल प्रताप सिंह, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार राय, सर्व श्री मुरारीलाल अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, इफ्तखार हसन, राकेश देवांगन, सागर यादव, सतपति महाराजा, पिन्टु यादव, विवेक जैन, अरविन्द साय, ताहिर अली, हलीम फिरदोषी, जगन्नाथ गुप्ता, एस.इलियास, गजेन्द्र जैन, बामदेव पांडे, सिराजखान, नवीन गुप्ता,  अजय सिंह, सहस़्त्रांशु पाठक, सुरेन्द्र अग्रवाल, विकास अग्रवाल, कुलवंत सिंह भाटिया, उर्मिला भगत, किरण कांति सिंह, प्यारी कुजूर, अंजलिना केरकेट्टा, निर्मला जागड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

whatsapp group
Related news