Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

ट्राइबल टूरिस्ट विलेज जशपुर जिले के लिए एक धरोहर होगा -- रामपुकार सिंह । बालाछापर में पुरातत्व,कला संस्कृति एवम आदिवासी जीवन शैली के अनुरूप तैयार हो रहा है ट्राइबल टूरिस्ट विलेज ।

news-details

जशपुर :-  जशपुर से लगे बालाछापर गांव में स्थापित किए जा रहा ट्रायबल टूरिस्ट विलेज के भव्य निर्माण कार्य को देखकर पत्थलगांव के विधायक एवं जनजातीय सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री रामपुकार सिंह ने कहा कि यह जिले के लिए एक धरोहर होगा। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं मुख्य द्वार के निर्माण के लिए तराशी जा रही पत्थर की मूर्तियों की बेजोड़ नक्काशी की सराहना की। श्री सिंह के साथ जशपुर विधायक श्री विनय भगत, कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल, सहायक कलेक्टर श्री रोहित व्यास, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर सहित सर्व श्री सहस्त्रांशु पाठक, योगेश सिंह, राकेश देवांगन सहित अन्य लोग मौजूद थे। 
बालाझापर में ट्रायबल टूरिस्ट विलेज का निर्माण साढ़े चार एकड़ रकबे में कराया जा रहा है। इस विलेज को जशपुर जिले के पुरातत्व, कला-संस्कृति एवं आदिवासी जीवन शैली के अनुुरूप तैयार किया जा हा है। इसके मुख्य द्वार के निर्माण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। मुख्य द्वार के पीलर पर जशपुर के हर्राडीपा शैली की पत्थर मूर्तियां लगाई जा रही है। विभिन्न आकार-प्रकार एवं मुद्रा वाली मूर्तियों को तराशने का काम जारी है। 
ट्रायबल टूरिस्ट विलेज जशपुर के निर्माण का लगभग लगभग पूर्णता की ओर है। यहां बनाए जा  रहे उडन काॅटेज  लैण्डस्केप तथा ओपन एमपी थिएटर सहित ईको लग हट्स की फिनिशिंग का कार्य कराया जाना है। इसके पूरा होते ही इस ट्रायबल टूरिस्ट विलेज में स्थानीय प्रजातियों के पेड़ पौधे लगाए जाएगें। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि ट्रायबल टूरिस्ट विलेज के आस-पास 20 एकड़ रकबे में चाय बागान लगाए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। भूमि  स्वामी हितग्राहियों से चर्चा की गई है। यहां ट्रायबल आर्टिशियन सेंटर लग हट्स, व्याख्यान भवन, कैफेटेरिया, ओपन एमपीथिएटर का निर्माण हो रहा है। कलाकार एवं टूरिस्ट को ठहरने के लिए पूर्णतः लकड़ी से निर्मित हट्स का निर्माण पूर्णता की ओर है। ट्रायबल टूरिस्ट विलेज बालाछापर में स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित विविध प्रकार की कलाकृतियों के प्रदर्शन एवं विक्रय की भी व्यवस्था रहेगी। 

whatsapp group
Related news