Updates
  1. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  2. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  3. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  4. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  5. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
slider
slider

बगीचा विकास खंड के कुदमुरा पंचायत पहुंचे जशपुर विधायक विनय भगत कहा हम आपके साथ हैं।ग्रामीण क्षेत्र के खेल से ही खिलाडी बनते हैं राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी

news-details

फुटबाल के फाइनल मैच में पहुंचे जशपुर विधायक विनय भगत,ग्रामीणों को कहा आप लोगों का मिला प्यार,स्नेह और आशीर्वाद के कर्ज को जरूर निभाउंगा।

 

साहीडाँड़- विकास खंड बगीचा के ग्राम पंचायत कुदमुरा के दोन्दरोघाट में सदभावना कप फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।प्रतियोगिता में क्षेत्र के 64 टीमें भाग लिए थे।फुटबाल प्रतियोगिता के इस डेढ़ महीने से चल रहे फाइनल मैच में रजौटी और दोन्दरोघाट के टीम पहुंचा और दोन्दरोघाट के टीम ने 2-1 से विजयी घोषित हुआ।सद्भावना कप फुटबाल के इस प्रतियोगिता में विजेता टीम दोन्दरोघाट को पंद्रह हजार,उपविजेता रजौटी को सात हजार एवं तीसरे स्थान पर करमा को तीन हजार नगद पुरुष्कार दिया गया।क्षेत्र के फाइनल फुटबाल प्रतियोगिता में जशपुर विधायक विनय भगत सहित युवा मोर्चा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सहस्त्रांशु पाठक,क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य फुलकेरिया भगत, बीडीसी रोजालिया तिर्की, ब्लाक महामंत्री बुधराम बनवासी,जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग परमेश्वर यादव और क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश जैन उपस्थित रहे।पहली बार पहुंचे विधायक को देख क्षेत्र के लोगों ने झूम उठे और विधयाक को अपने बीच देखकर जोरदार स्वागत किये।

           विधायक विनय भगत ने अपने संबोधन में खिलाडियों को क्षेत्र से ही ख़िलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय तक का खिलाड़ी बनता है।हर क्षेत्र में जीत हार होता है।लोगों को हरने के बाद मायुश नही होना चाहिए।आप लोग के प्यार और स्नेह को मै कभी नही भूल सकता हूँ।मुझे आप लोगों ने जो विष्वास दिलाया है उस को पूरा करने और निभाने का प्रयास करने का बात कहते हुए,उपस्थित लोगों को क्षेत्र के समस्या के बारे में अवश्य सुचना करने की बात कहा।

       वहीँ विजेता और उप विजेता को समिति के अलावा खिलाडियों को विधायक ने एक एक हजार और तीसरा चौथा टीम को पांच पांच सौ रूपये नगद तो आयोजक समिति को भी एक हजार और स्वागत करते महिला को पंद्रह सौ रूपये से सम्मानित किए।

    विनय भगत ने ग्रामीणों को कहा कि मैं आपके ही अपने छोटे भाई,लड़के,भाई,चाचा भतीजा समझें। आप जरूर फोन करें आपका यह विधायक हमेशा आपके सेवा के लिए खड़ा रहेगा।साथ ही लोगों को अगर आप जशपुर आते हैं तो मेरे घर जरूर आयें।और कोई भी समस्या हो मुझे जरूर फोन करें।

whatsapp group
Related news