Updates
  1. अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग को आर्डिनेशन काउंसिल ने गोदरीपारा में मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस
  2. कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम हेतु किया गया टास्क फोर्स का गठन,रामनवमी एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह होने की है संभावना
  3. चुनाव प्रचार के दौरान ट्रेक्टर चलाते नजर आए स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
  4. रिश्ते को शर्मसार करने का मामला पुलिस ने पिता की हत्या करने वाले बेटे को किया गिरफ्तार।
  5. रविवार शाम जनसेवा अभेद आश्रम नारायणपुर में सप्तमी पूजा के अवसर पर भारी संख्या में जुटे श्रद्धालु , ढोल मंजीरा के साथ निकाली गई माता भगवती जी का डोला।
slider
slider

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के साथ की केनापारा जलाशय में बोटिंग केज कल्चर का किया अवलोकन

news-details

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर 09 नवम्बर 2019/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सूरजपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत केनापारा स्थित केनापारा पर्यटन स्थल में स्कूल शिक्षा एवं आदिमजाति कल्याण मंत्री डाॅ प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत तथा उच्चशिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल के साथ करीब 600 मीटर तक बोटिंग का आनंद लिया। उन्होंने जलाश्य के मध्य में जिला प्रशासन द्वारा मत्स्य पालन हेतु विकसित केज कल्चर का अवलोकन किया तथा अधिकारियों से मछली पालन के केज कल्चर पद्धति के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि केज कल्चर में यहाॅ पंगेशियस प्रजाति के मछली का पालन किया जा रहा है। यहाॅ 32 केज स्थापित किया गया है अभी मछलियों का वजन अधिकतम 1 किलो है। मुख्यमंत्री ने मछली का अवलोकन करते हुए कहा कि पंगेशियस प्रजाति की इस मछली को छत्तीसगढ़ी में ‘‘टेंगना‘‘ कहते है। यह मछली पकड़ने पर कांटा वार करता है जिससे तेज दर्द होता है। उन्होंने अपने बचपन के दिनों की याद ताजा करते हुए कहा कि गांव के खेत एवं नालों में टेंगना, मुंगरी एवं केवच खूब पकड़ा करते थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि  मछली पालन करने वाले समूह को स्वरोजगार से जेाड़ने के लिए शासन की योजनाओं का पूरा लाभ दें। उन्हें मछली पालन के लिए आवश्यक प्रशिक्षण देकर कुशल बनाये।

सरगुजिहा व्यंजन का उठाया लुत्फ- मुख्यमंत्री ने बोटिंग के दौरान मंत्रियों सहित बोटिंग संचालन करने वाले शिव शक्ति ग्राम संगठन की महिला समूह द्वारा तैयार किये गये सरगुजिहा व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इन व्यंजनों में रसोरा, पीठा रोटी, डुबकी, ठेकुवा, सूजीपुवा, चीला रोटी, लकरा चटनी सहित करीब पंद्रह व्यंजन शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि सूरजपुर विकासखंड के ग्राम केनापारा में क्लोज़र माइनिंग फंड के तहत कोलियरी क्रमांक 6 में मत्स्य पालन, बोटिंग एवं कैंटीन स्थापना हेतु जिला जिला प्रशासन द्वारा मछली पालन विभाग को वर्ष 2017 -18 में 1करोड़ 97 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई थी।मछली पालन विभाग द्वारा केज कल्चर हेतु मार्च 2019 में कार्य प्रारंभ किया । यहॉ 51 लाख 20 हज़ार रुपये की लागत से 32 नग केज, 2 लाख 1 हजार 36 रुपये की लागत से केज तक आने जाने के लिए रपटा, 16 लाख 85 हजार रुपये की लागत से स्टोर एवं स्टाफ रूम का निर्माण किया गया है। 12 लाख 80 हजार रुपये के मत्स्य बीज तथा 31 लाख 8 हजार फीड एवं अन्य सामग्रियों में व्यय किया गया है। जलाशय में केनापरा के महामाया मछुआ समिति को मत्स्य पालन रोजगार से जोड़ा गया है। प्रति केज 2 हजार किलोग्राम मत्स्य उत्पादन के मान से 10 से 12 माह में 32 केज में करीब 64 हजार किलोग्राम मत्स्य उत्पादन होगा। कुल आय एवं व्यय के हिसाब से करीब 14 लाख शुद्ध लाभ अनुमानित हैं ।

जलाशय में इसी योजना के तहत 11 लाख 49 हजार रुपये कुल लागत से 12 सीटर मैकेनाइज्ड बोट, 17 लाख 89 हजार रुपये की लागत से 8 सीटर मैकेनाइज्ड पंटून बोट क्रय किया गया है वहीं 30 लाख 89 हजार  रुपये की लागत से कैन्टीन एवं किचन 14 लाख 41 हजार रूपयेे की लागत से जेटी 2 नग तथा 7 लाख 4 हजार 76 रुपये की लागत से 1 नग प्लेटफार्म का निर्माण कराया गया है। जलाशय में ग्राम केनापरा के शिव शक्ति ग्राम संगठन द्वारा बोटिंग एवं कैंटीन का संचालन कर रोजगार प्राप्त कर रहे है। इस संगठन में 123 महिला सदस्य हैं जिनमें से तीन महिलाओं को बोट चलाने का प्रशिक्षण दिया गया है। यहाॅ महिलायें स्वयं बोट चलाकर पर्यटकों को जलाश्य का भ्रमण कराते हैं।

बोटिंग के दौरान विधायक प्रेमनगर एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह, भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा मौजूद थे

whatsapp group
Related news