Updates
  1. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  2. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
  3. बगीचा नगरीय क्षेत्र में एक्सपर्ट टीम द्वारा मधुमक्खी छत्ता निकालने का कार्य प्रारंभ,,,आमजनों से सतर्क रहने की गई अपील*
  4. बादलखोल अभ्यारण्य में मवेशी का क्षत विक्षिप्त शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,ग्रामीणों को आशंका तेंदुआ जैसे खतरनाक जानवर ने किया होगा मवेशी पर हमला, उप निदेशक एलिफेंट रिजर्व श्रीनिवास तनेटी ने कहा मौके पर वन अमला को जाने का दिया गया निर्देश
  5. अनोज गुप्ता हुवे कांग्रेस में शामिल,पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव ने कराया कांग्रेस प्रवेश,कांग्रेस में घर वापसी कर अनोज ने कहा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हो किया कांग्रेस प्रवेश
slider
slider

रूनियाडीह में हुए चोरी के मामले का करंजी पुलिस ने किया खुलासा।

news-details

1 लाख 69 हजार 192 रूपये के चोरी की सामग्री सहित 1 गिरफ्तार।

आरोपी से पुलिस ने 2 मोटर सायकल भी किया बरामद।

मोटर सायकल को सूरजपुर के महगंवा व रेलवे स्टेशन उंचडीह से की गई थी चोरी।

शमरोजखान सूरजपुर 

सूरजपुर: गत् 03 नवम्बर 2019 को ग्राम रूनियाडीह, करंजी निवासी शशिकला खलखो ने चौकी करंजी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 01 नवम्बर को वह अपने घर में ताला लगाकर अपने परिजनों के साथ अम्बिकापुर गई थी 3 नवम्बर की सुबह गांव के सरपंच पति ने फोन करके बताया कि घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है, घर में चोरी हुई है। प्रार्थियां सूचना पाकर अपने घर रूनियाडीह पहुंची तो घर का ताला टूटा हुआ, आलमारी खुला हुआ पाया तथा लाॅकर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, मोबाईल व अन्य सामान कीमत करीब 72 हजार 192 रूपये का किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिये जाने की रिपोर्ट पर करंजी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व धारा 457, 380 के तहत् मामला पंजीबद्व किया गया।

        चोरी की वारदात की सूचना पर *पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा* ने तत्काल सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय सहित डाॅग स्क्वार्ड को घटना स्थल भेजा और मौके का बारीकी से मुआयना करने के निर्देश दिए साथ ही *पुलिस अधीक्षक* ने पुलिस टीम को ऐसे वारदात को पूर्व में अंजाम देने वालों तथा आसपास के निगरानी बदमाशों से भी बारीकी से पूछताछ करने के निर्देश दिए थे। 

         अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु* के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर व चौकी करंजी की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा 7 नवम्बर को आरोपी पता तलाश के दौरान ग्राम पंचायत भवन सोहागपुर के पास निगरानी बदमाश भज्जू उर्फ लल्लू बसदेवा पिता रामधार उम्र 26 वर्ष निवासी सोहागपुर का मिला जिससे 02 नवम्बर 2019 की रात्रि में प्रार्थियां शशिकला खलखो के सूने मकान में ताला तोड़कर आलमारी के लाॅकर में रखा सोने-चांदी के जेवरात, मोबाईल व अन्य वस्तुओं को चोरी करने के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि नर्स के घर में लगे ताला को सब्बल से तोड़कर घर अंदर घुसकर आलमारी में लगे चाभी से लाॅकर को खोलकर सोने-चांदी का गहना, सोने का कान का लटकन, मंगलसूत्र, अंगूठी व चांदी का पायल व करधनी, तीन नग मोबाईल चोरी करना बताया। पुलिस की पूछताछ में निगरानी बदमाश ने यह भी बताया कि 02 होण्डा साईन सोल्ड मोटर सायकल जिसमें से एक को महगवां एवं दूसरे मोटर सायकल को रेलवे स्टेशन उंचडीह से चोरी किया है। 

         आरोपी भज्जू उर्फ लल्लू बसदेवा के मेमोरण्डम के आधार पर पुलिस ने गवाहों के समक्ष 1 जोड़ सोना के कान का लटकन, 1 नग सोने का चैन, 1 नग मंगलसूत्र, 1 नग अंगूठी व 1 जोड़ चांदी का पायल, 1 नग करधनी एवं 1 नग एल्मुनियम का कढ़ाई, 2 नग कांसा का थाली कीमत 69 हजार 192 रूपये तथा 02 होण्डा साईन सोल्ड मोटर सायकल कीमत करीब एक लाख कुल 1 लाख 69 हजार 192 रूपये का बरामद कर पृथक से धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भा.दं.सं. के तहत जप्त किया गया। मामले में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सब्बल को भी जप्त किया है। आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरी किए गए तीनों मोबाईल खराब होने पर उसे रेड नदी में फेंक देना बताया जो खोजबीन किए जाने पर नहीं मिला। मामले में आरोपी भज्जू उर्फ लल्लू बसदेवा के विरूद्व अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

       इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी, प्रधान आरक्षक रघुवंश सिंह, विकास सिंह, वरूण तिवारी, आरक्षक धनेश्वर सिंह, ताराचंद यादव, रामचंद राम, भोला राजवाड़े, महिला आरक्षक द्रोपती राजवाड़े व स्वाती उपाध्याय सक्रिय रहे।

whatsapp group
Related news