Updates
  1. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  2. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  3. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  4. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  5. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
slider
slider

---पर्यावरण पर हुआ जागरूकता शिविर--शासकीय हाई स्कूल मे संपन्न

news-details

शमरोज खान सूरजपुर 

 

सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार प्रजापति ने बच्चों को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताए

सूरजपुर  सोनपुर में पर्यावरण विषय के तहत नवजनज्योति सामाजिक संस्था के द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार प्रजापति ने बच्चों को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि आज पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन से प्रभावित है इस लिए हम सभी को पर्यावरण के प्रति गम्भीर होना होगा। हमको पेड़ पौधों को कटने से बचाना है और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना है, और उनकी सुरक्षा भी करनी है। और ये काम अकेले नही हम सबको मिलकर करना होगा। इस दौरान उन्होंने ने दिल्ली जैसे शहरों के उदाहरण देते हुए कहा कि आज वहां के हालात इतने खराब होते जा रहे हैं कि लोग वायु प्रदूषण से बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं। इससे हम सभी को सिख लेना होगा कि प्रकृति को नष्ट न होने दे संसाधनों का कमसे कम इस्तेमाल करे क्योंकि जल संकट भी बढ़ता जा रहा जो आने वाले भविष्य के लिए चिंता का विषय है। हम लोगो को पानी का उपयोग आवश्यकता से  अधिक नही

 करना चाहिए। यदि कहि भी पानी व्यर्थ बह रहा हो उसको रोकने का प्रयास करना है। साथ ही ऊर्जा की भी बचत करनी चाहिए क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोगो के जागरूकता की कमी के कारण दिन में भी घरों के बाहर बल्व जलते रहते हैं इस लिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि इन बातों पर जरूर गौर करें और लोगो तक इसके बारे में बताये जागरूकता शिविर में स्कूल के शिक्षक अनुपम व समस्त स्टाप तथा स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news