Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

2 लाख 35 हजार कीमत के नशीली दवाईयों सहित 4 गिरफ्तार, विश्रामपुर पुलिस की कार्यवाही।

news-details

परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी व मोटर सायकल जप्त। 

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के पदभार संभालते ही नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही जारी है। जिले में नशे के कारोबार को जड़ से उखाड़ फेंकने की दिशा में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विश्रामपुर पुलिस ने 4 लोगों से 2 लाख 35 हजार रूपये कीमत के नशीली दवाईयों सहित परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी एवं मोटर सायकल जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।

05 नवम्बर को थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय को मुखबीर से सूचना मिली कि एक स्कूटी व एक बाईक में चार व्यक्ति रामनगर की ओर नशीली दवाई बिक्री करने जा रहे है। मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी कपिलदेव पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को उक्त आशय की जानकारी देते हुए उनके निर्देश पर पुलिस टीम के साथ अटल चैक रामनगर के पास घेराबंदी कर मुखबीर के बताए अनुसार स्कूटी वाहन तथा मोटर सायकल सवार को घेराबंदी कर पकड़ा।

जिनसे पूछताछ किए जाने पर चारों ने प्रारंभ में नाम पता बनाने में आनाकानी किए जिस पर पुलिस टीम ने बाद हिकमत अमली से पूछताछ किए जाने पर स्कूटी चालक अपना नाम सन्नी पासवान पिता प्रभूनाथ पासवान उम्र 32 निवासी केशवनगर, स्कूटी के पीछे सवार व्यक्ति अपना नाम राकेश महंत पिता ननकी दाउ महंत उम्र 35 वर्ष निवासी रेलवे स्टेशन एफसीआई के पास विश्रामपुर तथा हीरो होण्डा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीबी 9867 को चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम मो0 इब्राहिम पिता मोेइनूद्दीन उम्र 20 वर्ष निवासी दतिमा चैकी करंजी तथा मोटर सायकल में पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मो0 ईसराज आलम पिता स्व. मो. रईफा उम्र 21 वर्ष दतिमा, चैकी करंजी का होना बताए

मुखबीर द्वारा दी गई सूचना में बताए गए नाम पता की पुष्टि होने पर चारों व्यक्तियों से नशीली दवाई इंजेक्शन टेबलेट रखने के संबंध में पूछताछ किया गया जो आरोपी सन्नी पासवान से स्कूटी के सीट के नीचे डिग्गी में एक पारदर्शी प्लास्टिक में 51 नग एविल इंजेक्शन, एक काले रंग के बाजारू प्लास्टिक में 65 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन तथा डिग्गी में 21 पत्ता स्पाज्मो प्राॅक्सीवोन प्लस टेबलेट प्रत्येक पत्ते में 24 टेबलेट कुल 504 टेबलेट बरामद हुआ। आरोपी राकेश महंत की जामा तलाशी ली गई जो उसके दाहिने हाथ में रखे एक बाजारू झोला में 51 नग एविल इंजेक्शन, 50 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन तथा 21 पत्ता स्पाज्मो प्राॅक्सीवोन प्लेस टेबलेट प्रत्येक पत्ता में 24 टेबलेट कुल 504 नग बरामद हुआ। आरोपी मोटर सायकल हीरो होण्डा के चालक मो0 इब्राहिम के मो0सा0 के हैण्डल में रखे एक बाजारू झोला में 100 नग एविल व 50 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 21 पत्ता स्पाज्मो प्राॅक्सीवोन प्लस टेबलेट प्रत्येक पत्ते में 24 टेबलेट कुल 504 टेबलेट बरामद हुआ इसके उपरान्त मोटर सायकल में पीछे बैठे आरोपी मो0 इसराज आलम की जामा तलाशी ली गई जो उसके दाहिने हाथ में रखे बाजारू झोला में 100 नग एविल, 72 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन तथा 21 पत्ता स्पाज्मो प्राक्सीवोन प्लस 24 पत्ता कुल 504 नग टेबलेट बरामद किया गया। पुलिस ने इन चारों आरोपियों से 538 नग इंजेक्शन एवं 2016 नग टेबलेट जिसकी बाजारू कीमत 2 लाख 35 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक स्कूटी व एक मोटर सायकल कीमत 1 लाख रूपये कुल 3 लाख 35 हजार रूपये का जप्त कर चारों आरोपियों के विरूद्व धारा 21सी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिल देव पाण्डेय, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, इन्द्रजीत सिंह, आरक्षक राजीव तिवारी, अजय सिंह, अखिलेश पाण्डेय, उदय सिंह, संदीप शर्मा, रविशंकर पाण्डेय, महिला आरक्षक कमला सिंह व अंजली कश्यप सक्रिय रहे।

whatsapp group
Related news