slider
slider

Exclusive-जब हजारों मजदुर भुगतान को लेकर सन्ना के सड़कों पर उतरे,,,,,,और कहा हमारी मजदूरी जल्द दिलाओ अन्यथा...

news-details

महात्मा गांधी जैसे महान पुरुष के नाम पर मची है लूट,मनरेगा में ठगे जा रहे मजदुर

Rakesh gupta(प्रतिनिधि आज का दिन सन्ना)

सन्ना:-जशपुर जिले के सन्ना मे आये दिन कुछ ना कुछ आंदोलन होता दीखता ही रहता है कभी नेटवर्क कनेक्टिविटी तो कभी ब्लाक का मुद्दा तो कभी किसानों का, आज फिर बगीचा ब्लाक के सन्ना में हजारों की संख्या में मजदुर मनरेगा की खिलाफ सड़को पर उतर गये।आपको बता दें की आज सन्ना में विशाल रैली और आम सभा का आयोजन किया गया था जो की पुरे पाठ क्षेत्र के पीड़ित हजारों मजदुर सन्ना के कल्याण आश्रम के पास सुबह से ही जुटने लगे और वहां से रैली के माध्यम से बस स्टैंड सन्ना में पहुंचे और रैली सभा में तब्दील हो गयी सभा भाषण के बाद राज्यपाल के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।

 

आपको बता दें की सन्ना पाठ क्षेत्र में करोड़ों रूपये की मनरेगा के तहत मजदूरी बकाया है जिसे लेकर पुरे क्षेत्र के ग्रामीण सड़क पर उत्तर कर रैली किया गया।वहीं कार्यक्रम की अगुवाई करने वाले जनपद पंचायत बगीचा के सदस्य राजकुमार गुप्ता ने कहा जहाँ एक ओर महात्मा गांधी जी जैसे हमारे देश में कोई महान पुरुष नही हुए वहीं आज महात्मा गांधी के नाम पर बनाई गयी योजना कर्मचारी, अधिकारी और नेताओं का लूट का जरिया बना हुआ है और आपको बता दूँ की जनता लगातार मेरे पास मजदूरी भुगतान को लेकर शिकायत लाती है और जो आवेदन मेरे पास आये हैं उसमें करोड़ों रूपये की मजदूरी का भुगतान नही किया गया है,शौचालय निर्माण की भी राशि नही मिली,वहीं प्रधान मंत्री आवास की भी राशि हितग्राहियों को नहीं मिल रही है जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं और जल्द से जल्द इन्हें इनका अधिकार और हक़ का रूपये नही दिया जायेगा तो हम फिर से हजारों की संख्या में ब्लाक और जिला के सड़कों पर धरना देंगे वहीं श्री गुप्ता ने राजनीती पार्टीयों पर भी निशाना साधते कहा की हमे सरकार और पार्टी से ज्यादा मतलब नही रहता है और आगे सन्ना क्षेत्र के नेटवर्क कनेक्टिविटी,स्वास्थ्य सुविधा,और विकास के बहुत से मुद्दों पर सभा को सम्बोधित करते हुए मंच से गरजे।

वहीं सभा के मुख्य अतिथि और जनजाति सुरक्षा मंच के जिला अध्यक्ष नयू राम भगत ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा की हमने कई बार पहले भी ऐसी मांग और आंदोलन किया है और वहीं किसानों के हित की बात करते हुए भगत ने कहा की मक्का को समर्थन मूल्य के दर पर खरीदा जाना चाहिए परन्तु पुरे जिले में कहीं भी नही खरीद जा रहा है और सरकार हमे गुमराह करते रही है,वहीँ उन्होंने आगे कहा की अगर जल्द से जल्द मजदूरों का बकाया मजदूरी वापस नही दिलाया जाता है तो हम हजारों की संख्या में सड़क पर उतरेंगे और प्रशासन को सम्भालना भी मुश्किल हो जायेगा।

 

वहीँ कार्यकम में मुख्य रूप से जनजाति सुरक्षा मंच के जिला उपाध्यक्ष चन्द्रदेव ग्वाला,अनिल भगत,जनपद सदयस सुखदेव राम,नंदगोपल यादव ,महेश नाग के अलावा हजारों की संख्या में मजदुर मौजूद थे।

whatsapp group
Related news