Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

तहसीलदार को जिंदा जलाया अदालत के आदेश के बाद भी भूमि त्रुटि सुधार नहीं किए जाने से सख्स था नाराज

news-details

तेलंगाना के श्री रंगारेड्डी जिले में दिल दहलाने वाली घटना

तहसील में महिला तहसीलदार की हत्या, नाराज शख्स ने जिंदा जलाया

घटना के दौरान खुद भी झुलसा हमलावर शख्स, अस्पताल में भर्ती

तहसीलदार बचाने की कोशिश में दो कर्मचारी भी हुए घायल

हैदराबाद

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार को एक महिला अधिकारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तेलंगाना में राज्य के राजस्व विभाग की एक महिला अधिकारी को उसके कार्यालय में एक व्यक्ति ने जिंदा जला दिया। कथित तौर पर वह व्यक्ति अपने भूमि रेकॉर्ड में त्रुटियों को दुरुस्त ना किए जाने को लेकर अधिकारी से नाराज था।

पुलिस ने कहा कि अब्दुल्लापुरमेट तहसील की तहसीलदार विजया रेड्डी अपने ऑफिस में थीं, उसी समय हमलावर वहां पहुंचा और उसने उनके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। महिला अधिकारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तहसीलदार बचाने की कोशिश में दो कर्मचारी घायल हो गए। उनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है।

घटना के वक्त हमलावर भी झुलसा

पुलिस ने कहा कि हमलावर की पहचान सुरेश मुदिराजू के रूप में हुई है और इस घटना में वह भी झुलस गया और कार्यालय से बाहर भाग गया। झुलसे शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के बाद रचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश भागवत और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू की गई।

 

भोजनावकाश के दौरान हुई घट

पुलिस ने कहा कि यह घटना तहसील में हुए लंच के दौरान घटी, जब कार्यालय में ज्यादा लोग नहीं थे। सुरेश इस बात से गुस्से में था कि अदालत के आदेश के बावजूद अधिकारी उसके भूमि दस्तावेज में त्रुटियों को दुरुस्त नहीं कर रहे थे। इस घटना से सरकारी अधिकारियों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया। कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और उन्होंने सुरक्षा की मांग की।

साभार

नवभारत टाइम्स की खबर

whatsapp group
Related news