Updates
  1. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  2. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  3. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
  4. प्लास्टिक नहीं, धरती बचाओ! निशान्त
  5. पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया,सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली आवश्यक दिशा निर्देश दिए
slider
slider

मवेशी मालिक से लुटा डंडा और कर दिया ताबतोड़ हमला,,,मवेशी मालिक लहुलहान हालत में पहुंचा थाना।

news-details

नारायणपुर :- बगीचा विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरीपानी के राजेश्वर राम यादव पिता धिरसाय 59 वर्ष 29 अक्टूबर शाम को लगभग 4 बजे अपने बैल बकरी को चरा कर वापस ला रहा था जब ललित यादव पिता जलधर यादव के घर से  मवेशियों को हांकते हुए ले जा रहा कि अचानक आरोपी ललित यादव घर से निकला ओर राजेश्वर यादव के डंडे को लूट कर तुम चोर क्यों बोलते हो बोल कर ताबड़तोड़ हमला करने लगा आरोपी का पुत्र कमल भी निकलकर प्राथि को मारने लगा। इतनी बेरहमी से मारा गया कि  लहुलहान हो हया और हाथ दो जगह से टूट गया । पड़ोसियों ओर घर वालों की मदद से तत्काल थाना लाकर सूचना दिया गया स्थिति को देखते हुए पुलिस में लेट न करते हुए तत्काल उसे कुनकुरी अस्पताल रवाना किया गया कुनकुरी से भी डॉक्टरों द्वारा अम्बिकापुर रिफर किया । प्राथि राजेश्वर ने आज के दिन को बताया कि जमीन विवाद को लेकर मुझे मारपीट की ,हम्हारे बिना अनुमति ओर दस्तखत से चोरी छुपे जमीन का बंटवारा किया गया जिसमें हमको कुछ भी नही मिला पंचयात में कई बार बैठक की पर ललित ओर हलधर कभी नही आये। आज नारायणपुर पुलिस विवेचना करते हुए बताया कि आरोपी ललित ओर कमल पर धारा 294, 506, 323, 34 के तहत मामला पँजिवद्ध कर लिया गया आरोपी को जल्द ही गिरप्तार कर न्यायलय भेजा जाएगा।

चन्द्र कुमार श्रृंगार:- थाना प्रभारी 

प्राथी के द्वारा रिपोर्ट किया गया है जिसकी जांच चल रही है,आरोपियों को जल्द ही गिरप्तार कर लिया जाएगा।

whatsapp group
Related news