Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

Exclusive-पूर्व जकाँछ नेता कृष्णा गुप्ता होंगे भाजपा में शामिल,,,श्री गुप्ता का आया आधिकारिक बयान,,,राष्ट्रवाद सर्वोपरि-इस कारण हो रहे भाजपा में शामिल

news-details

 

जशपुर-जकाँ का साथ छोड़ने के बाद युवा नेता कृष्णा गुप्ता भाजपा में शामिल होंगे,श्री गुप्ता ने आधिकारिक बयान देते हुवे इस बात की पुष्टि की है,जिसके बाद उनके कांग्रेस में जाने के कयासों पर पूर्ण विराम लग गया है।

ज्ञात हो की जकाँछ में युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता का सफल कार्यकाल रहा था,युवाओं को अपने दम पर पार्टी में एक कड़ी से जोड़े जाने के कारण इन्हे पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी का खास भी माना जाता रहा,लेकिन पार्टी के लगातार कम हो रहे जनाधार व शीर्ष के कई नेताओं के पार्टी छोड़ देने से पार्टी के कमजोर होने का कारण श्री गुप्ता जकाँछ से इस्तीफा दे चुके हैं।जिसके बाद राजनीति के गलियारों में श्री गुप्ता के कांग्रेस में शामिल होने का कयास राजनीति के जानकार लगा रहे हैं।इस बात की चर्चा जिला में तेज होने के बाद कृष्णा गुप्ता ने आज का दिन न्यूज़ वेब पोर्टल को अधिकारिक बयान जारी करते हुवे कहा कि उनका कांग्रेस में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है,वे भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं और जल्द ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा के लिए काम करेंगे।श्री गुप्ता ने बताया कि देश का साथ इस समय राष्ट्रवाद की ओर है और वे राष्ट्रवाद के कारण ही जकाँछ का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं।भाजपा राष्ट्रवाद के लिए कार्य कर रही है और वे भी इस कार्य में एक छोटा सा हिस्सा बनना चाहते हैं।

whatsapp group
Related news