Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

बस्तामुक्त विद्यालय रुनियाडीह में सरदार पटेल की याद में एकता दौड़ आयोजित

आयोजन-राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम

शमरोज खान सूरजपुर 

 *सूरजपुर* - प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय माध्यमिक शाला रुनियाडीह में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल जी की छाया प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी के0 सी0 साहू रहे, जिन्होंने उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जीवन वृतांत पर चर्चा कर स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री के रूप में किए गए उनके कार्यो को याद किया तथा देशी राजाओं के शासित क्षेत्रों को भारत के गणतंत्र का हिस्सा बनाने में किए गए कार्यों को विस्तार से बताया।आपके द्वारा समाज व देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए उपस्थित शिक्षकों व बच्चों को शपथ दिलाई गई। सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जीवन वृतांत पर विस्तार से चर्चा कर बच्चों को सरदार पटेल के जीवन से सीख लेकर समाज एवं देश को एकता के धागे में बांधने हेतु प्रेरित किया।आज स्कूल में आयोजित एकता दौड़ को हरी झंडी संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी एवं रामनगर संकुल के जनशिक्षक बिजेंद्रलाल जायसवाल द्वारा दिखाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती एम0 टोप्पो तथा तिलेश्वरी राजवाडे सक्रिय रहे।

whatsapp group
Related news