Updates
  1. 1 जून तक एग्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर रहेगा प्रतिबंध-भारत निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना..
  2. भीषण गर्मी व हीट वेव से बचने के लिए करें उपाय-बच्चे व बुजुर्ग रखें अपना विशेष ध्यान..
  3. बाजार मे उस समय अफरा तफरी मच गया जब एक बाज ने भंवर मधुमखी को मार दिया
  4. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  5. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
slider
slider

छठ पूजा: आज है खरना.. छठ पूजा के दूसरे दिन खरना के तैयारियों व महत्व के बारे में जानते हैं

news-details

महापर्व छ्ठ के दूसरे दिन की जाती है खरना की तैयारी. इस दिन महिलाएं दिनभर उपवास करती हैं और शाम को सूर्यास्त के बाद सूर्य देव को खीर-पूरी, पान-सुपाड़ी और केले का भोग लगाकर परिवार और आस-पड़ोस के सभी लोगों में प्रसाद बांटती हैं. छठी मइया को केले के पत्ते पर प्रसाद चढ़ाया जाता है.

 

खरना का मतलब होता है पूरे दिन का उपवास. व्रत रखने वाले स्त्री-पुरुष इस दिन पानी भी नहीं पीते हैं. इस दिन का पूरा प्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर ही पकाया जाता है.

 

मिट्टी के नये चूल्हे पर आम की लकड़ी जलाकर दूध, गुड़ व साठी के चावल से खीर और गेहूं के आटे की रोटी का प्रसाद बनाया जाता है. नए चूल्हे के इस्तेमाल के पीछे मान्यता यह है कि चूल्हा बिल्कुल साफ होना चाहिए और उसपर पहले से किसी भी तरह का कोई भी खान-पान न पकाया गया हो. यानी चूल्हे पर किसी भी तरह की नमक वाली चीजें न बनी हो और मांसाहार भी न पकाया गया हो.

 

इसके अगले दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस दिन व्रती और घर के सभी लोग घाट पर जाकर सूर्य भगवान की उपासना करते हैं.

whatsapp group
Related news