Updates
  1. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सरगुजा संभागायुक्त द्वारा ली गई समीक्षा बैठक..
  2. डीएफओ की पहल पर जिला प्रशासन ने उठाया महत्वपूर्ण कदम : मधुमक्खी के डंक से जनजीवन को सुरक्षित रखने बनाई गई रूपरेखा, स्थानीय अवकाश को देखते हुए छत्तों को हटाने बनी रणनीति
  3. उप अभियंता जल संसाधन विभाग पर लगा गंभीर आरोप,कार्यालयीन दस्तावेजो को प्रकाशित कर कार्यालयीन गोपनीयता को भंग करने सहित कई गंभीर आरोप लगा कार्यपालन अभियंता ने जारी किया पत्र,,,,विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर
  4. अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग को आर्डिनेशन काउंसिल ने गोदरीपारा में मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस
  5. कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम हेतु किया गया टास्क फोर्स का गठन,रामनवमी एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह होने की है संभावना
slider
slider

वर्षों पुरानी मांग को विधायक भगत कर रहे हैं पूरा,वादों पर उतरे खरे, विस्तार से जानने के लिए पढ़े -आज का दिन

news-details

 

जशपुर-विधायक विनय भगत की चर्चा उनके कामों से राज्य भर में काफी तेजी से हो रहा है,अब तक विकास में पिछड़ा जशपुर जिला विधायक विनय भगत से विकास की राह पर धीरे धीरे आ रहा है।जो काम पूर्व के मुख्यमंत्री,केंद्रीय मंत्री,राज्य मंत्री,सांसद व विधायक अब तक न कर पाए वो काम विधायक विनय भगत ने चंद दिनों में कर दिखाया इस बात की चर्चा अब राजनीति के गलियारों में आम होता दिखाई दे रहा है।

ज्ञात हो की मनोरा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खरसोता से बुमतेल के मध्य पुलिया निर्माण की मांग विगत 20 सालों से भी ज्यादा समय से ग्रामवासियों के द्वारा किया जा रहा था,उक्त मांग को ग्रामीणों के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी व डॉ रमन सिंह के समक्ष भी रख पुलिया निर्माण का आग्रह कर चुके थे,इतना ही नहीं इस पुलिया के लिए यहाँ के रहनवासी इस ग्राम में होने वाले प्रत्येक आयोजन,कार्यक्रमों तथा शासकीय शिविरों में आवेदन देकर लगातार शासन से पुलिया का मांग करते रहे,लेकिन ग्रामीणों को मांग को लगातार दरकिनार किया गया और पुलिया का मांग यहाँ के लोगों के लिए एक सपना बन गया।लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन हुआ और कांग्रेस भारी बहुमत से जीत कर सरकार बनायी।राज्य के इतिहास में पहली बार मतदाताओं ने भाजपा को नकारते हुवे कांग्रेस पर भरोसा किया,इस क्रम में जशपुर विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाताओं ने कांग्रेस पर विश्वास जताते हुवे यहाँ एक नया इतिहास रचा,जिसके बाद कांग्रेस के जीते हुवे विधायक विनय भगत ने मतदाताओं से किये अपने वायदे को पूरा करने में जुट गए।सबसे पहले विधायक विनय भगत के द्वारा ग्राम मनोरा के ग्रामीणों के पुलिया निर्माणका मांग सूबे के मुखिया भूपेश बघेल के समक्ष रखते हुवे जल्द निर्माण का आग्रह किया।विधायक के द्वारा किये गए मांग को सरकार ने बजट में शामिल करते हुवे खरसोता से बुमतेल के मध्य पुलिया निर्माण के लिए बजट स्वीकृत किया,उक्त निर्माण लोकनिर्माणविभाग के अंतर्गत में होना है।इस पुलिया के निर्माण के लिए विभाग भी अब कमर कस स्टीमेट बना टेंडर प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ चुका है।जल्द ही टेंडर करा पुलिया निर्माण का कार्य यहाँ चालू कराया जायेगा।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत सालेकेरा में अधर में लटका विवादित पुलिया का भी निर्माण कार्य विधायक की पहल से अब जल्द होगा,उक्ताशय की जानकारी देते हुवे विधायक विनय भगत ने आज का दिन न्यूज़ वेब पोर्टल से चर्चा के दौरान बताया कि यह पुलिया भाजपा के शाषन काल में भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गया था,जिसके बाद कई अधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध के बाद हुवे जांच उपरान्त जेल की हवा भी खानी पड़ी।इस विवादित पुलिया के अभाव में ग्रामीणों को आवागमन में यहाँ भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था।ग्रामीणों से चुनाव में उन्होंने वायदा किया था कि चुनाव जीतने के बाद वे इस पुलिया के निर्माण के लिए प्रयास करेंगे और चुनाव जितने के बाद उन्होंने ऐसा किया भी।सूबे के मुखिया भूपेश बघेल से मुलाक़ात कर वे इस पुलिया की कहानी व ग्रामीणों की मांग को सामने रखे जिसके बाद लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पुलिया के निर्माण के लिए 45 लाख रूपये की राशि अधोसंरचना मद से स्वीकृत किया है।उक्त स्वीकृति के बाद अब टेंडर प्रक्रिया विभाग द्वारा प्रारम्भ कराया जा रहा है,प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पुलिया निर्माण का कार्य जल्द होगा।

 

ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त

खरसोता से बुमतेल के मध्य लंबे पुलिया के निरामन के लिए बजट में स्वीकृति मिलने व सालेकेरा पुलिया के निर्माण के लिए 45 लाख रूपये की राशि स्वीकृत कराये जाने की भनक क्षेत्रवासियों को होने पर क्षेत्रवासी खासे प्रसन्न हैं,ग्रामीणों का कहना है जिस विश्वास व उम्मीद से उनके द्वारा विधायक विनय भगत के पक्ष में मतदान कर उन्हें जीत दिलाया गया है विधायक उनके उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं इतने कम समय में विधायक के द्वारा जो विकास के कार्य विधानसभा क्षेत्र में किये गए वह काबिले तारीफ़ है,ग्रामीणों के द्वारा दबी जुबान में यह भी कहते सुना गया कि जो काम अब तक पूर्व के मुख्यमंत्री,केंद्रीय मंत्री,राज्य मंत्री,सांसद व विधायक अब तक न कर पाए वो काम विधायक विनय भगत ने चंद दिनों में कर दिखाया,,,,विधायक हो तो ऐसा।

whatsapp group
Related news