Updates
  1. बाजार मे उस समय अफरा तफरी मच गया जब एक बाज ने भंवर मधुमखी को मार दिया
  2. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  3. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  4. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  5. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
slider
slider

फतेहपुर ने चड़िया को हरा किया खिताब पर कब्जा,,,,फायनल मुकाबले में उत्कृष्ट खेल से खिलाड़ियों ने जीता दर्शकों का मन

news-details

मनोरा-डड़गाँव में शनिवार को फुटबाल प्रतियोगिता फाईनल मैच का समापन किया गया,फायनल मुकाबला फतेहपुर/चड़िया के बिच खेला गया, फायनल मुकाबला में दोनों टीमों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।फायनल मुकाबला में फतेहपुर ने चड़िया को 3 गोल से हरा खिताब अपने नाम किया।विजेता टीम को प्रथम पुरूषकार 21000,एवं सिल्ड,दिया गया।

ज्ञात हो की इस टूर्नामेंट में झारखण्ड व छत्तीसगढ़ राज्य से कुल 34 टीमों ने भाग लिया था।जिनके मध्य कांटेदार मुकाबला हुवा,और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर सभी दर्शकों का मन जितने में कामयाब भी रहे।फायनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विनय भगत मौजूद थे,लोगों को संबोधित करते हुवे विधायक विनय भगत ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेलते हुवे खेल व अन्य खिलाड़ियों का जिस प्रकार सम्मान किया है वह काबिले तारीफ़ है।विधायक ने सम्बोधन करते हुए कहा हार जीत जीवन मे लगा है,जीतने वालो को कभी अंहकार घमंड नही करना चाहिये और हारने वालो को कभी निराश नही होना चाहिये,और विधायक ने ग्रामीणो से अपील की कहा किसी भी समय या कोई समस्या हो या हमारा जरूरत पड़े हमे जरूर याद करे,इस खेल प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री संजीव भगत,योगेश सिंह,सहस्त्राशु पाठक,अमन सिंह,दिपक भगत,उपस्थित रहे।प्रतियोगिता को सफल बनाने में राजकमल भगत,अजय भगत,बिलेंदर,आनंद तिर्की,किशोर,राकेश,मोकीम खान,नन्दु भगत सहित समिति के अन्य सदस्यों का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

whatsapp group
Related news