Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

विधायक विनय भगत की पहल से जल्द होगा बेलमहादेव का होगा जीर्णोद्धार-रोप वे,वोटिंग सहित अन्य कई रोचक दृश्य पर्यटकों का लुभाएंगे मन,,,विधायक ने बनाया मास्टर प्लान

news-details

 
जशपुर-विधायक विनय भगत इन दिनों विधानसभा क्षेत्र में विकास की बयार लाने में पूरी ताकत झोंक रहे हैं,सन्ना को ब्लॉक बनाने की कवायद में तेजी के साथ साथ पाठ क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय व अनुशंधान केंद्र की स्थापना सहित कई अन्य विकास के कार्यों के लिए प्रयास कर रहे विधायक की पहल से निश्चित ही जशपुर का स्वरूप बदलेगा।विधायक विनय भगत का प्रयास जल्द ही रंग भी लायेगा क्योंकि सूबे के मुखिया भूपेश बघेल भी विधायक के प्रयासों से प्रसन्न हैं।
ज्ञात हो की भाजपा के अभेद गढ़ को भेदने के बाद सूबे के मुखिया के सबसे चहेते विधायक विनय भगत इन दिनों यहाँ विकास की बयार लाने प्रयासरत हैं।विधायक के द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए नगर से ही लगे बेल महादेव का चयन किया गया है।जहाँ विधायक की पहल से जल्द ही रोप-वे लगाने का प्रस्ताव शासन के समक्ष भेजा जा रहा है,इतना ही नहीं यहाँ डेम के पानी पर वोटिंग,पर्यटकों के लिए होटलिंग सहित रहने की भी समुचित व्यवस्था के लिए प्रस्ताव बनाया गया है।इस संबंध में विधायक ने जिला कलेक्टर सहित पर्यटन मंत्री से भी चर्चा कर कार्ययोजना तैयार कर लिया है।अगर शासन के द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाती है तो निश्चित ही यह जशपुर जिला के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।इसके अलावा विधायक के द्वारा पाठ क्षेत्र में 2 जगह कृषि महाविद्यालय व कृषि अनुसंधान केंद्र खोलने का भी प्रस्ताव शासन को भेजा गया है जिसका आगामी बजट में स्वीकृति देने का भी बात सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने विधायक से कहा है।उक्ताशय की जानकारी देते हुवे विधायक विनय भगत ने बताया कि जशपुर के विकास के लिए उनके द्वारा अन्य खाखा भी तैयार कर लिया गया है।शिक्षा,स्वास्थ व सड़क के क्षेत्र में विकास कार्यों के साथ साथ आमजनों को राज्य शासन की योजना का लाभ मिले इसके लिए उनकी टीम के द्वारा विशेष तौर पर कार्य किया जा रहा है,इस कार्य में उनके छोटे भाई (जनपद सदस्य व जिला महामंत्री कांग्रेस)संजीव भगत का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है,जो उनके मास्टर प्लान का सर्वे कर आमजनों की राय ले कार्य को अंजाम तक ले जा रहे हैं।जिसके बाद जिला प्रशासन व राज्य शासन से वे स्वंय स्वीकृति हेतु प्रयास कर रहे हैं।
 
विधायक की पहल से सन्ना को ब्लॉक बनाने के लिए सकारात्मक प्रयास हुवा हालांकि बगीचा के लगभग 8 ग्राम पंचायत जिन्हें ब्लाक परिसीमन में सन्ना में शामिल किये जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था उन ग्रामवाशियों के मांग पर पुनः बगीचा में शामिल किया जायेगा,इसका सर्वे कार्य अभी चल रहा है और पूरा होने पर शासन के द्वारा सन्ना में ब्लाक कार्यालय खोल सारे कामकाज नियमानुसार जल्द ही प्रारम्भ कराया जायेगा।

whatsapp group
Related news