Updates
  1. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सरगुजा संभागायुक्त द्वारा ली गई समीक्षा बैठक..
  2. डीएफओ की पहल पर जिला प्रशासन ने उठाया महत्वपूर्ण कदम : मधुमक्खी के डंक से जनजीवन को सुरक्षित रखने बनाई गई रूपरेखा, स्थानीय अवकाश को देखते हुए छत्तों को हटाने बनी रणनीति
  3. उप अभियंता जल संसाधन विभाग पर लगा गंभीर आरोप,कार्यालयीन दस्तावेजो को प्रकाशित कर कार्यालयीन गोपनीयता को भंग करने सहित कई गंभीर आरोप लगा कार्यपालन अभियंता ने जारी किया पत्र,,,,विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर
  4. अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग को आर्डिनेशन काउंसिल ने गोदरीपारा में मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस
  5. कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम हेतु किया गया टास्क फोर्स का गठन,रामनवमी एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह होने की है संभावना
slider
slider

झुग्गी बस्ती में बांटे माटी के दीपक, मिठाई के साथ शुभकामना पत्रिका परिवार और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बच्चों के साथ मनाया दीपोत्सव

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज वेब पोर्टल रतलाम.: दीपोत्सव का त्योहार झुग्गी बस्ती में उसी खुशी के साथ मने जिसका अनुभव समूचा शहर कर रहा है, इसे लेकर पत्रिका परिवार रतलाम और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दीप पर्व के मुख्य उत्सव से एक दिन पहले शनिवार को बच्चों के बीच पहुंचकर दीपोत्सव मनाया। सामाजिक कार्यकर्ता उषा काश्यप और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एसपीएस काश्यप के साथ पत्रिका रतलाम परिवार के सदस्यों ने 80 फीट रोड की झुग्गी बस्ती में पहुंचकर बच्चों को मिठाई और नमकीन का वितरण किया। महिलाओं को माटी के दीपक और मिठाई दी गई, ताकि दीपोत्सव के दिन इनके घर और आंगन भी दीपों से रोशन हो सकें।

जैन तरूण परिषद ने बस्ती में जाकर बांटे कपड़े

नामली में राजेंद्र जैन तरुण परिषद के बच्चों ने जनसहयोग से गरीब व असहाय लोगों के बीच दीपोत्सव मनाने का संकल्प लिया। उन्होंने नगर के नए बस स्टैंड व बारा पत्थर क्षेत्र स्थित गरीब बस्ती में जाकर सभी गरीब परिवारों में कपड़े व मिठाई का वितरण किया गया। उक्त सेवा के संकल्प को लेकर तरुण परिषद अध्यक्ष विरल चत्तर ने बताया कि श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वर मसा की प्रेरणा व पत्रिका के अभियान से प्रेरित होकर कक्षा सातवीं से 10 वीं तक के बच्चों शुभम कोठारी, अक्षय सोलंकी, अंकिता चत्तर, अर्हम कोठारी, अक्षिता चत्तर, भव्या गादिया, हर्षित भंसाली, ईशान मेहता, नीतिशा चत्तर ने सेवा संकल्प को पूर्ण किया। इन बच्चों के सेवा कार्य की नगर में प्रशंसा हो रही है।

माटी के दीपक देकर पर्यावरण सुधार का संदेश

रावटी में दीपावली पर्व पर पत्रिका के गरीब बच्चों को कपड़े मिठाई, दीपक वितरण अभियान से प्रभावित होकर शालिन राजपुरोहित, कमलेश चारेल एवं हेमराज मईड़ा ग्राम बीड़ पहुंचे ।उन्होंने वहां पर गरीब बच्चों व लोगों को कपड़े व माटी के दीपक का वितरण किया। दीपावली पर्व पर मिट्टी के दीपक अपनी अलग ही पहचान रखते हैं। गांवों में खासकर दीपोत्सव का काफी महत्व दिया जाता है। जहां वर्तमान में चाइना लाइट व विद्युत सज्जा कर इस त्योहार को मनाया जा रहा है, वहीं गांवों में आज भी मिट्टी के बने दीपक से घरों को सजाया जाता है। देवी देवता की पूजन में भी इन दीपों का महत्व है।

whatsapp group
Related news