slider
slider

रायपुर: हिंसक वन प्राणियों द्वारा जनहानि किए जाने पर मुआवजा की राशि बढ़ाने के लिए राज्य शासन का आभार माना आदिवासी छात्र संगठन...

news-details

आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश कुमार ठाकुर ने हिंसक वन प्राणियों द्वारा जनहानि किये जाने पर वर्तमान क्षतिपूर्ति सहायता राशि 4 लाख रुपये में वृद्धि करते हुए नवीन क्षतिपूर्ति सहायता राशि 6 लाख रुपये करने पर राज्य शासन का आभार माना है पिछले कई वर्षों से इस मांग को पूरा करवाने आदिवासी छात्र संगठन संघर्षरत थे
राज्य शासन ने किया आदेश जारी

राज्य शासन ने हिंसक प्राणियों जैसे शेर तेंदुआ भालू लकड़बग्घा भेड़िया जंगली सूअर गौर जंगली हाथी जंगली कुत्ता मगरमच्छ घड़ियाल वन भैंसा एवं सियार इत्यादि द्वारा जनहानि किए जाने पर वर्तमान में निर्धारित क्षतिपूर्ति सहायता राशि रुपए 400000 को वृद्धि करते हुए निम्नानुसार नवीन क्षतिपूर्ति सहायता राशि जनहानि मृत्यु होने पर ₹600000 की की जाती है।

whatsapp group
Related news