slider
slider

ऑपरेशन सफाया के नाम से रतलाम पुलिस असामाजिक तत्त्वों व अवैध धंधों में लिप्त गुंडों के खिलाफ जबर्दस्त अभियान चलाने की तैयारी

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज वेब पोर्टल:  जिला पुलिस रतलाम द्वारा 25 अक्टूबर यानी कल से अवैध हथियारो(धारदार /आग्नेय शस्त्र) रखकर घूमने वालो, गुण्डे,निगरानी बदमाशों, सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों,आदतन बदमाशों, सूदखोरो व अवैध ब्याज का धंधा चलाने वालो एवं गुण्डागर्दी कर अवैध वसुली मे संलिप्त आसामाजिक तत्वों के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाने जा रही है, जिसका नाम  “ऑपरेशन सफाया ” रखा गया है।

एपी गौरव तिवारी ने इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत जिले के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी अपने थाना ,चौकी क्षेत्र के अपराधियों के संधारित किये गये रिकार्ड को देखेंगे एवं पिछले कई वर्षों से अपराधिक गतिविधियों मे लिप्त आदतन अपराधियों के विरूद्ध भी सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगे ,साथ ही जनता के बीच जाकर एवं मुखिबर तंत्र सकिय कर अधिक से अधिक सूचनाएँ प्राप्त कर कार्यवाही करेगे | प्रत्येक थाना एवं चौकी प्रभारियो के कार्यों का मूल्यांकन स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जावेगा |

एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि इन अवैध गतिविधियों मे संलिप्त आसामाजिक तत्वों की जानकारी जनता सीधे पुलिस अधीक्षक, रतलाम ,अति,पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा सकती है। यह जानकारी वाट्सएप्प के माध्यम से मोबाईल नं 7049427796 पर दे सकते है। जिसमे सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा।

एसपी गौरव तिवारी ने आमजनता से अपील क है जनता इसमे पुलिस का अधिक से अधिक सहयोग करे, ताकि इनके द्वारा घटना घटित करने से पहले ही इन अपराधी तत्वों को दबौचा जा सके एवं फायर आर्म्स,/चाकुबाजी की घटना, गुण्डागर्दी, अवैध वसुली, निगरानी बदमाशों, आदतन अपराधियों और सूदखोरो के चंगुल से पीड़ितों को बचाया जा सके एवं उन्हे न्याय दिलाया जा सके |

whatsapp group
Related news