Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

Exclusive: मुकेश गुप्ता तक गोपनीय दस्तावेज़ कौन पहुँचा रहा है..? कहीं न्यायालय में सरकार की छवि ख़राब करने की क़वायद तो नहीं..!!!

news-details

aajkadinnews.com

आरिफ़ शेख़ पुलिस कप्तान रायपुर इन दिनों विवादास्पद मामलों में उलझते हुए दिख रहे हैं उनकी कार्यशैली ने सरकार की रायपुर से लेकर दिल्ली तक लगातार किरकिरी करवा चुकी है हाल ए बयान यह है कि निलंबित पुलिस महानिदेशक मुकेश गुप्ता की बेटियों का छत्तीसगढ़ की नंबर प्लेट की पजेरो स्पोर्ट्स गाड़ी क्रमांक सीजी १३ यू ०००१ से पीछा करवाया गया आरोप है रायपुर पुलिस मुकेश गुप्ता की बेटी के कार ड्राइवर को पकड़ कर ले गई है..,

इस मामले की शिकायत ६ अक्टूबर २०१९ को मालवीय नगर थाना नई दिल्ली में हुई तब आनन फ़ानन में रायपुर पुलिस ने ९१(सीआरपीसी  इक्यानवे) की नोटिस भेज कर प्रार्थी की शिकायत को और पुख़्ता बना दिया,यहाँ प्रश्न यह उठता है कि पजेरो स्पोर्ट्स जैसी महँगी गाड़ी का उपयोग क्या छत्तीसगढ़ पुलिस करती है..? 

दूसरी बात यह है कि कॉल रेकर्ड लेने अथवा फ़ोन टेपिंग करने के लिये आईजी पुलिस रायपुर और दुर्ग के द्वारा प्रक्रिया के पालन में किये गए पत्र व्यवहार की प्रतियाँ मुकेश गुप्ता तक पहुँच गई और इसका उपयोग सर्वोच्च न्यायालय में लगाई गई याचिका में किया जाना यह दर्शाता है कि रायपुर पुलिस कार्यवाही जो भी करती रही उसका सुराख़ मुकेश गुप्ता तक जाने अनजाने पहुँचाती रही है..,

प्राप्त सूचना का सार यह है कि कॉल रेकर्ड निकालने के लिये लिखे गये आईजी के पत्र की जानकारी संभवतया शासन को भी समय पर नहीं दी गई थी..,

वहीं मुकेश गुप्ता की बेटी का चेन्नई फ़्लाइट से दिल्ली जाने के दौरान रायपुर और दुर्ग पुलिस के लोगों ने कथित तौर पर पीछा किया और आश्चर्य की बात है कि सीएसपी तथा टीआई स्तर के अधिकारियों को शिकायतकर्ता नाम से पहचान रही थी इसकी पुष्टि उसके द्वारा की गई शिकायत में होती है..,

प्रश्न उठना लाज़िमी है कि मुकेश गुप्ता की पहुँच भीतर तक है उसके इशारे ऊपर तक प्रभाव डालते हैं उसके निशाने पर सरकार है और आरिफ़ शेख़ की पुलिस की ग़लतियों ने गधे की क़िस्मत बुलंद कर दी है उसे पहलवान बना दी है..,

whatsapp group
Related news