Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

सरकार को सबक़ सिखाने का साहस दिखाया आस्ट्रेलिया के अख़बारों ने,बनाया “ब्लैक पेज फ़ॉर फ़्रंट..,’

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

जिस तरह से क़लम पर कमल खिलाये जा रहे हैं अर्थात धन के प्रभाव में इसे लाया जा रहा है सरकारें अख़बारों पर घोषित अघोषित नियंत्रण मसलन क़ानून बनाकर आस्ट्रेलिया में और विज्ञापन दे कर भारत में स्थापित करना चाह रही हैं अथवा कर रही हैं उसकी ख़िलाफ़त करने का साहस आस्ट्रेलिया के अख़बारों ने अपने २१ अक्टूबर २०१९ के अंक में दिखाया है वहाँ के तमाम अख़बारों ने अपने आज के फ़्रंट पेज काले कर दिये हैं,अपनी सरकार को संदेश दे दिये हैं कि स्याही का रंग काला होता है इस लिये सरकार के काला क़ानून के ख़िलाफ़ लिखने का साहस काला पेज की शक्ल ओ सूरत में सामने आता है..,

उत्पीड़न की दास्ताँ,पत्रकार जीवन की शैली बनती रही है तब भी जबकि गणेश शंकर विद्यार्थी का दौर था और अब भी जबकि अख़बार भारत में कोरपोरेट घरानें चला रहे हैं क़लम उनके इशारे पर चल रही हैं पाठकों के साथ छल कर रही हैं,विज्ञापन वह भी सरकारी इनकी मजबूरी बन चुकी है भारत में अख़बारों की आर्थिक मजबूरियाँ हैं सो वे राग दरबारी बन गई हैं पर,आस्ट्रेलिया में साहस है तो वहाँ सरकार को आईंने दिखाने से पहले आईने पर कलिख पोत दी गई है..,

सरकार विरोधी ख़बरें छापने पर आस्ट्रेलिया में कुछ महीने पहले पुलिस ने एक पत्रकार के घर पर छापे मारे थे तब से वहाँ के सारे अख़बार मिलकर एक अभियान Australia’s right to know चलाये हुए थे उसी क्रम में आज अख़बार काले कर दिये गये..,

१८९० में जयनारायण श्रीवास्तव के पुत्र के रूप में जन्म लेने वाले प्रतापी पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी ने १९१३ में महज़ २३ वर्ष की उम्र में कानपुर से प्रताप पत्रिका निकालना शुरू किया और ग़रीब,किसान और मज़दूरों की पीड़ा को अपनी लेखनी का आधार बना दिया उन्होंने कभी अंग्रेज़ वायसराय की ड्रेस सेंस पर क़लम नहीं चलाई और नहीं कभी गुणगान के दम पर कोई साधन,कोई सुविधा प्राप्त की,पर अब तो किसी नेता का ड्रेस सेंस अखबारो की सुर्ख़ियाँ बटोरता है या किसी नेता नेता की ग़रीब माँ ग़रीबी की ब्राण्ड ऐम्बैसडर बन कर ख़बरों की सुर्ख़ियाँ बटोरती हैं..,अख़बार क्रांति का ज़रिया होती हैं वे जनता का नज़रिया होती हैं उनकी मौजूदा दशा पर महशर बदायूनी की लिखी शायरी हक़ीक़त बयान करती हैं कि-

अब,हवायें ही

करेंगी रौशनी

का फ़ैसला 

जिस दिये

में जाँ होगी

वो दीया

रह जायेगा..,

whatsapp group
Related news