Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर आयोजित होगा युवा महोत्सव : राज्य स्तर पर भाग लेने का मिलेगा मौका

अम्बिकापुर - छत्तीसगढ़ के युवाओ को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवं सहयोग से खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन कराया जाएगा। युवा महोत्सव ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’’ की थीम पर होगी। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने युवा महोत्सव के संबंध में युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी एवं व्यवस्थित आयोजन के लिए संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। 

    खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री ओपी शर्मा ने बताया है कि युवा महोत्सव का आयोजन चरणबद्ध होगा। 15 नवम्बर 2019 के पूर्व विकासखण्ड स्तरीय आयोजन होगें। विकासखण्ड स्तरीय आयोजन के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी होगें। विकासखण्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार 6 दिसम्बर 2019 को अम्बिकापुर में आयोजित जिला स्तरीय आयोजन में भाग लेंगे तथा इससे चयनित कलाकार रायपुर में 12 से 14 जनवरी 2020 तक आयोजित राज्य युवा महोत्सव में भाग ले सकेंगे। 
    युवा महोत्सव में कलाकारों को लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन-सितार, बॉसुरी, तबला, वीणा, मृदंगम, गिटार, सुगम वादन-हारमोनियम, शास्त्रीय नृत्य-मणिपुरी, ओडिसी, भरतनाट्यम, कत्थक, कुचीपुड़ी एवं तात्कालिक भाषण में अपनी कला के प्रदर्शन का मौका मिलेगा। इसके अतिरिक्त पारंपरिक वेशभूषा, फुड फेस्टिवल, चित्रकला एवं रॉक बैण्ड विधा में भी युवाओं को राज्य स्तर में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कलाकारों को अपने साथ, अपना स्वयं का वाद्य यंत्र, परिधान, श्रृंगार आदि की व्यवस्था करनी होगी। 
    युवा महोत्सव की प्रत्येक विधा में 15 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से ऊपर दो आयु वर्ग में आयोजन होगा। युवा महोत्सव में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है तथा इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पंजीयन प्रारंभ है। इस आयोजन में भाग लेने के इच्छुक कलाकार संबंधित विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी या संयुक्त संचालक, खेल एवं युवा कल्याण कलेक्टोरेट परिसर अम्बिकापुर में मोबाईल नम्बर 8827117727 तथा फोन नम्बर 07774-224022 पर संपर्क कर सकते है।  

whatsapp group
Related news