Updates
  1. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  2. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  3. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  4. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  5. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
slider
slider

सारंगढ़ मंडी प्रांगण में किसान ऋण माफी तिहार संपन्न

news-details

विधायक उत्तरी जांगड़े ने मछुआ समितियों को बांटे किट

                              मंच को सूरज तिवारी गोल्डी नायक गनपत जांगड़े पुरुषोत्तम साहू विजय यादव एंडी साहू और प्रमोद मिश्रा ने किया संबोधित

सारंगढ़ न्यूज़ सारंगढ़ अपेक्स बैंक शाखा के द्वारा किसान ऋण माफी तिहार कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन स्थानीय मंडी प्रांगण में लोकप्रिय क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विभाग पशु विभाग उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने शासन से प्राप्त जानकारी संदेशों और रानियों को दी जाने वाली लाभ के विषय में विस्तृत जानकारियां दी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उक्त विषयों में जन-जन तक पहुंचाने की अपील की मंच को विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने संबोधित करते हुए बताया कि भूपेश बघेल जी की सरकार ने किसानों की हितों को सर्वोपरि मानते हुए उन्हें बोनस ऋण माफी जैसे कई लाभ शासन की योजनाओं में शामिल कर सीधे प्रदान किए किसान उन्नत होगा तुम्हारा प्रदेश हमारा देश उन्नत होगा सरकार बनते ही तुरंत ली निर्णय का ट्रेन वन पूरे प्रदेश में किसान ऋण माफी त्यौहार के माध्यम से साफ नजर आता है मंच को वक्ताओं ने सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उसे प्रमुखता से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही वही सारी योजनाएं सीधे संबंधित व्यक्ति को लाभ पहुंचाने वाले हैं जिससे किसान को लाभ होगा उक्त अवसर पर प्रखर वक्ता सूरज तिवारी, प्रेस संपादक गोल्डी नायक, गनपत जांगड़े जिला सचिव,पुरुषोत्तम साहू ब्लॉक अध्यक्ष,किसान विजय यादव एनडी साहू व अपेक्स संस्था के मैनेजर जी ने संबोधित किया। लगभग 3 घंटे चले इस ऋण माफी तिहार कार्यक्रम एवं कार्यशाला का उद्देश्य जन-जन तक शासन की योजनाओं को पहुंचाना और उनका सही क्रियान्वयन करना था उक्त अवसर पर मंच में पवन अग्रवाल विष्णु चंद्रा चंद्र कुमार नेताम श्रीमती मंजू लता राजेश आनंद , श्रीमती सरिता गोपाल, दारासिंग जांगड़े ,विनोद भारद्वाज सोसायटी अध्यक्ष गण प्रमोद मिश्रा शिव टंडन बरत साहू गोस्वामी महाराज राजू निषाद महेंद्र गुप्ता अशोक लेफ्टी कमल यादव कामेश लहरे राकेश रात्रे आशिन रहे। विधायक श्रीमती उतरी गनपत जांगड़े ने मछुआ समिति को मत्स्य आखेट के किट अपने हाथों से प्रमाण प्रमाण पत्र के साथ वितरित किए। उक्त अवसर पर सोसायटी के प्रबंधक गण अनिल गोपाल गोपाल ने समस्त व्यवस्थाओं के साथ मंच का सफल संचालन गोपाल स्वर्णकार जी ने किया

whatsapp group
Related news