Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

योग से आचार्य का चरित्र उज्जवल विनम्र व नेतृत्व के गुणों का विकास - संजय गिरि

news-details

 अफ़सर अली

चिरमिरी । एक अच्छे आचार्य का चरित्र उज्जवल, विनम्र व नेतृत्व के गुण होने चाहिए, जो योग से विकसित होता है। उक्त बातें पतंजलि युवा भारत  छत्तीसगढ़ के सह- मीडिया प्रभारी व योग शिक्षक संजय गिरि नें एकल अभियान ट्रस्ट पटना- खड़गवां के वार्षिक आचार्य वर्ग कार्यक्रम के 13 से 19 अक्टूबर तक संचालित सात दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण के तीसरे दिन 15 अक्टूबर दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत कदरेवां में योग शिविर के दौरान कही।

    योग शिविर के तीसरे दिन योग शिक्षक संजय गिरि नें आचार्यों को विशेष रूप से प्राणायाम के बारे में विस्तार से बताते हुए उसके होने वाले शारीरिक व मानसिक लाभ को बताया। गिरि ने सर्वप्रथम आचार्यों को ओउम के उच्चारण व मंत्रों के ध्वनि से हमारे मन- मष्तिष्क पर पड़ने वाले प्रभाव को बताया । श्री गिरि नें बताया कि प्राण के होने पर जीवन एवम प्राण के न रहने पर मृत्यु होती है। प्राण को स्वस्थ व सन्तुलित करना तथा मन को ओजस्वी एवम संकल्पवान बनाना प्राणायाम का मुख्य प्रयोजन है। इस दौरान योग शिक्षक गिरि नें आचार्यों को सुबह 6 बजे से 7 बजे तक भ्रस्त्रिका, कपालभांति, उज्जायी, अनुलोम-विलोम, उदगीत व प्रणव प्राणायाम (ध्यान) के अभ्यास कराए। जिसे आचार्यों नें बड़े ऊर्जा से कर उससे होने वाले प्रभाव को महसूस किया। विदित हो कि सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रत्येक दिन सुबह की शुरुवात योग सत्र से होती है। सत्र में प्रमुख रूप से अंचल प्राथमिक प्रशिक्षण प्रमुख वर्ग प्रभारी संतोष कुमार, वर्गाधिकारी पटना संच प्रभारी दीपनारायण, मुख्य शिक्षक तरगवां पटना संच के योगेश कुमार, वर्ग सर्व व्यवस्था प्रमुख प्यारेलाल, अतिरिक्त प्रशिक्षण प्रमुख सुकुल प्रसाद व अन्य आचार्यगण उपस्थित रहे। योग सत्र का समापन शांतिपाठ कर किया गया।

whatsapp group
Related news