Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

गौठान की अव्यवस्था को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा निगम का घेराव

news-details

प्रांजल शुक्ला

 

भिलाई/विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला भिलाई द्वारा आज दोपहर 12:00 बजे भिलाई जिला संयोजक रवि निगम जी के नेतृत्व में भिलाई गोठान में व्याप्त अव्यवस्था असुविधा के विरोध में एवं इसके पूर्व भी गोठान की अव्यवस्था  की शिकायत को निगम द्वारा अनदेखा किए जाने के विरोध में बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से निगम घेराव कर पुनः एक बार और निगमायुक्त को ज्ञापन दिया गया, निगम के इस नकारात्मक उदासीन रवैया के विरोध में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सिर में काला कपड़ा बांधकर निगम के बाहर बैठकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, क्योंकि यह प्रदर्शन हमारे गोवंश के लिए है अपितु एक गोवंश को भी निगम के दरवाजे पर बांधकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया, 

         विरोध प्रदर्शन का कारण बजरंग दल जिला संयोजक रवि निगम ने बताया कि ,

         विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला भिलाई कई वर्षों से निरंतर प्रतिदिन भिलाई में गौ सेवा, गौ रक्षा हेतु कार्य कर रहा है जिसके तहत 1 अक्टूबर दिन मंगलवार को निगम घेराव आपके समक्ष ज्ञापन दिया गया था , निगमायुक्त द्वारा तत्काल गोठान में अव्यवस्थाओं को सुधारने एवं कमियों को दूर करने का आश्वासन मिला,  

             किंतु आज लगभग 15 दिन बीत चुके हैं, किंतु अभी तक वहां किसी प्रकार का सुधार कार्य नहीं हुआ, स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, 1 अक्टूबर को ज्ञापन सौंपने के बाद अब तक वहां कोई भी निगम अधिकारी झांकने नहीं गया है अगर कोई अधिकारी वहां गया होता तो आज स्थिति थोड़ी साफ होती, 

       नगर निगम , भिलाई की पानी की समस्या को दूर कर सकता है किंतु गोठान  में पानी की व्यवस्था नहीं,  बड़े-बड़े सफाई एवं प्लास्टिक बैन के वादे किए जाते हैं किंतु गोठान प्लास्टिक पॉलीथिन कचरो से भरा पड़ा है,  जिसे गाय खाकर बीमार पड़ जाती है ,और चिकित्सा अभाव में मर जाती है, सैकड़ों की संख्या में गोवंश है लेकिन कोई छायादार व्यवस्था नहीं है , इतना सब कुछ होने के बाद भी निगम के द्वारा शिकायतों की अनसुनी की जा रही है, अगर यह स्थिति किसी सरकारी अस्पताल की होती तो क्या शासन प्रशासन वहां भी शिकायतों की अनसुनी करता ? 

तमाम प्रयासों के बाद वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य शासन की योजना के तहत भिलाई में गोठान का निर्माण हुआ, किंतु आज वह एक चौतरफा जाली लगा हुआ कचरे का मैदान  बन गया है ,  निगम अनदेखी लापरवाही के कारण राज्य सरकार की अच्छी योजना ध्वस्त पड़ रही है ,

            हिंदू समाज में हम गाय को माता के रूप में पूजते हैं, विश्व हिंदू परिषद गौ माता की ऐसी स्थिति कतई बर्दाश्त नहीं करेगा, इसीलिए हमारे कार्यकर्ता एवं गौ सेवक गौ माता की सेवा सुरक्षा के लिए निरंतर तत्पर  हैं, हम बार-बार गोठान की खराब  स्थिति की जानकारी आपके समक्ष रख रहे है

            इसलिए पुनः विश्वा हिंदू परिषद बजरंग दल निगमायुक्त समक्ष गोठान से संबंधित कुछ मांगों को लेकर उपस्थित है,

 

1.  गायों को बारिश से बचाने के लिए गठान के आधे हिस्से पर  शेड का निर्माण कराया जाना चाहिए ,

 2. सभी गायों के लिए भोजन की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए ,

3. चिकित्सा संबंधी सभी पर्याप्त व्यवस्थाएं जैसे की दवाइयां,  खड़े नहीं हो पा रहे दुर्घटनाग्रस्त गायों के लिए झूलेदार व्यवस्था, चिकित्सा स्टाफ का 24 घंटे उपस्थिति होनी ही चाहिए, 

4. गोवंश के लिए वहां एंबुलेंस व्यवस्था भी होनी चाहिए ,

               हमें उम्मीद है कि निगम 10 आसन हमारी मांगों के अनुरूप अव्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करेंगे,

          अन्यथा तमाम शिकायतों, ज्ञापन के बाद भी गोठान की जरूरतें पूरी करके की स्थिति नहीं सुधारी तो बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा |

      इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रुप से जिला संयोजक रवि निगम जी ,पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रशांत चौबे जी, जिला मंत्री गौरव शुक्ला जी ,जिला सह मंत्री कमल साव जी, गौ रक्षा विभाग जिला उपाध्यक्ष सुरेश मालवीय जी, सुपेला प्रखंड संयोजक सागर सोनी, सुपेला प्रखंड मंत्री अनिल बेहरा, प्रखंड मंत्री जामुन अजय सिंह राणा, जामुन प्रखंड संयोजक अजय सेन, राकेश यादव ,डोमन साहू ,अजय चौरसिया,प्रांजल शुक्ला, रोहित सिंह, राहुल खत्री, सूरज निगम, पिंटू साव, पिंटू जाल इत्यादि सैकड़ों की संख्या में बजरंग जी उपस्थित थे

whatsapp group
Related news