Updates
  1. डीएफओ की पहल पर जिला प्रशासन ने उठाया महत्वपूर्ण कदम : मधुमक्खी के डंक से जनजीवन को सुरक्षित रखने बनाई गई रूपरेखा, स्थानीय अवकाश को देखते हुए छत्तों को हटाने बनी रणनीति
  2. उप अभियंता जल संसाधन विभाग पर लगा गंभीर आरोप,कार्यालयीन दस्तावेजो को प्रकाशित कर कार्यालयीन गोपनीयता को भंग करने सहित कई गंभीर आरोप लगा कार्यपालन अभियंता ने जारी किया पत्र,,,,विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर
  3. अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग को आर्डिनेशन काउंसिल ने गोदरीपारा में मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस
  4. कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम हेतु किया गया टास्क फोर्स का गठन,रामनवमी एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह होने की है संभावना
  5. चुनाव प्रचार के दौरान ट्रेक्टर चलाते नजर आए स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
slider
slider

विधायक कभी ज़मीन से जुड़े होते थे,अब वो गमलों में बिक रहे होते हैं..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

देश में इन दिनों लोक तंत्र का मज़ाक़ उड़ाया जा रहा है राजनीति पैसों पर केंद्रित हो गई है मोदी और शाह का नेतृत्व विधायिका की दशा को परिवर्तित करने वाला रहा है विधायक थोक में जनभावनाओं की अवहेलना कर रहे हैं मध्यप्रदेश हो या गोवा या फिर कर्नाटक कांग्रेस के लिये अपने विधायकों के चोरी हो जाने का डर ऐसा सता रहा है कि कल को लोकतंत्र पर तालाबंदी की नौबत कहीं आ जाये तो आश्चर्य नही होना चाहिये और यदि ऐसा हुआ तो आज़ाद भारत का यह “काला काल”होगा..,
इंदिरा के आपात काल को संत विनोबा भावे ने अनुशासन पर्व कहा था लेकिन इस आफ़त काल को बाबा रामदेव जैसे मॉडर्न संत क्या नाम देंगे..!!! जनता जानती है कि विधायक ज़मीनी कार्यकर्ता होता है अथवा होती है पर,भाजपा उसे गमले में उगा हुआ पौधा मानती है उसे लगता है कि नर्सरी में उसका मोल चुकाओ और घर लाकर अपने बग़ीचे में रोप दो..,
इस बीच कर्नाटक के विधायक इस्तीफ़ा की नौटंकियों के बीच गोवा में थोक में १० कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल हो जाने का शर्मनाक समाचार आ गया और यह लोकतंत्र के नैतिक मूल्यों का गला घोंट गया..,
मध्यप्रदेश के पथरिया की बीएसपी विधायक रमा बाई ने ख़ुलासा किया है कि उनकी बोली @६० करोड़ लगाई गई है..,
हमें,उम्मीद है कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा ऐसा नही करेगी वह शुचिता के रास्ते पर आगे बढ़ रही है कांग्रेस की टिकिट पर चुनाव जीतने वाले विधायक दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी से प्रभावित हुए हैं वे नेहरु की घातक नीतियों से तंग आ कर कांग्रेस छोड़ रहे हैं..,लोकतंत्र के मौजूँ पर लिखना होगा कि-
मेरी जानिब
निगाहे-लुत्फ़
न कर,ग़म को
इस दर्जा “कामरॉ”
न बना..,

whatsapp group
Related news