Updates
  1. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  2. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  3. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
  4. प्लास्टिक नहीं, धरती बचाओ! निशान्त
  5. पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया,सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली आवश्यक दिशा निर्देश दिए
slider
slider

फुटबॉल और वॉलीबॉल में जगदलपुर उद्यानिकी महाविद्यालय ने मारी बाजी

जगदलपुर- इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय के अंतर्गत आने वाले प्रदेश के 9 कृषि और उद्यानिकी महाविद्यालयों के बीच खेलकूद स्पर्धा की शुरुआत हुई। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता के पहले दिन जगदलपुर कृषि और उद्यानिकी कॉलेज के छात्रों ने खेल की हर विधा में शानदार प्रदर्शन किया। दोपहर बाद फुटबॉल का पहला मुकाबला कृषि महाविद्यायल जगदलपुर और नारायणपुर की टीम के बीच हुआ। मैच के शुरुआती दौर में नारायणपुर की टीम के खिलाड़ी दबाव बनाते नजर आए, लेकिन 15 मिनट के बाद जगदलपुर के खिलाडिय़ों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और यह मैच 2-1 से जीत लिया। वालीबॉल में उद्यानिकी कॉलेज जगदलपुर ने नारायणपुर को 9-15 से हराया। 

100- 500 मीटर की दौड़ में भी जगदलपुर के खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। इसके अलावा वालीबॉल के हुए एक अन्य मुकाबले में कृषि महाविद्यालय जगदलपुर के खिलाडिय़ों ने उद्यानिकी महाविद्यालय को हराया। इस प्रतियोगिता में 9 महाविद्यालयों के 400 छात्र शामिल हुए हैं। कृषि महाविद्यालय के डीन एचसी नंदा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में धमतरी, कांकेर, नारायणपुर और जगदलपुर के कृषि और उद्यानिकी कॉलेज के छात्र शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में हर दिन करीब एक दर्जन से अधिक मैच खेले जाएंगे। 

अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन कलेक्टर डॉ. अयाज तंबोली ने किया। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल छात्रों से कहा कि वे खेल भावना का परिचय दें। खेल में तो हार-जीत लगी रहती है, इसे लेकर कोई विवाद खड़ा न करें। कार्यक्रम में विनय कुमार, डॉ. सीएस शुक्ला, डॉ. रत्ना नशीने, राजेंद्र डेकाडे, डॉ. संतोष नाग, डॉ. एमएल कुर्रे, डॉ. आरएस नेताम, डॉ. आदिकांत प्रधान, डॉ. एके ठाकुर, एचके पात्र, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. असमत दीक्षित, डॉ. आरआर भंरि, डॉ. एनसी मंडावी आदि मौजूद थे। 

 

whatsapp group
Related news