Updates
  1. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  2. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  3. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
  4. प्लास्टिक नहीं, धरती बचाओ! निशान्त
  5. पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया,सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली आवश्यक दिशा निर्देश दिए
slider
slider

गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर लायनेस क्लब ने निगम के स्वच्छता कर्मियों को किया सम्मानित

news-details

अफ़सर अली

 

चिरमिरी । लायनेस क्लब चिरमिरी  वरदान द्वारा सेवा सप्ताह  के अंतर्गत 2 अक्तूबर गाँधी जंयती तथा लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में  

   डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन संतोषी पाण्डेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसईसीएल के उप क्षेत्रीय  प्रबंधक श्री मदान,डा. आर. आर. गजभिए  तथा श्रीमती गजभिए  उपस्थित रहे। एरिया ऑफिसर लायन मुनमुन जैन द्वारा मंच संचालन व काव्य पाठ किया गया।।

       नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर के बी पटेल ग्रुप आफ कॉलेज द्वारा बड़ी बाजार जनपद शाला में डांडिया नाइट्स का तीन दिवसीय आयोजन किया गया। जिसमें लायनेस क्लब चिरमिरी वरदान द्वारा जीतने वाले प्रतिभागियों को तथा कॉमन  गरबा में 12 शील्ड, प्रशस्ति पत्र तथा 6 उपहार  बाँटे गये। जिसमें लायनेस क्लब के सभी सदस्यों ने भाग लिया। 

          इसी सेवा सप्ताह के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुमिता शर्मा द्वारा दुर्गा नवमी के अवसर पर कन्याओं को कन्या भोज कराया गया तथा भोग भंडारे का आयोजन किया गया। इन सभी कार्यक्रमों के अंतर्गत एरिया ऑफिसर मुनमुन जैन, अध्यक्ष अंजना जायसवाल, सचिव सपना जैन, कोषाध्यक्ष रीता बेदी, चाँदनी, सुमन, अंकिता, भारती, आभा, नीता, मीना, मिथिलेश पाराशर, कमला शुक्ला, संजू, सुजाता भारद्वाज, अन्नपूर्णा, प्रीति, निशा, नेहा, शकीला सभी सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

whatsapp group
Related news