slider
slider

सारंगढ़ जनपद में सीईओ सत्यव्रत तिवारी की विदाई व अभिषेक बनर्जी का सचिव संघ ने किया स्वागत

news-details

सुधीर कुमार चौहान

मंच पर विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष,ननकी बाई जांगड़े जप अध्यक्ष, सूरज तिवारी,गनपत जांगड़े,गोल्डी नायक, शिव टंडन,दारा सिंह, रामचरण रहे आसींन

 

सारंगढ़ - पान पानी पाला गी की नगरी सारंगढ़ में अतिथि देवो भव आ अनुरूप सारंगढ़ जनपद पंचायत के सभा ग्रीन आज सचिव संघ में अपनी पुरानी परंपरा को निरंतर रखते हुए अकलतरा जनपद सीईओ सत्यव्रत तिवारी एवं करारोपण अधिकारी पटेल जी को विदाई पार्टी तो वहीं इसी पार्टी में नव पदस्थ युवा ऊर्जावान सीईओ अभिषेक बनर्जी जी का अभूतपूर्व स्वागत किया यह प्रथम अवसर था की जनपद पंचायत में जब एक साथ पुराने सीईओ का जाना और नए सीईओ का आने का अवसर एक मंच से सुखद कार्यक्रम स्वरूप संपन्न हुआ। जिसका पूरा श्रेय सचिव संघ अध्यक्ष कामता अंबेडकर और समस्त जनपद पंचायत के सचिवों को जाता है उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक सारंगढ़, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार जपा उपाध्यक्ष, श्रीमती ननकी बाई दारा सिंह जांगड़े जपा अध्यक्ष के साथ सुरज तिवारी, गनपत जांगड़े जप विधायक प्रतिनिधि, गोल्डी नायक संपादक एवं जिला प्रवक्ता, शिव टंडन,दारा सिंह व रामचरण कुर्रे विशेष रूप से आसीन रहे। सर्वप्रथम जनपद पंचायत कर्मचारियों की ओर से एडीओ श्याम बन्धु पटेल ने पूर्व पदस्थ सीईओ सत्यव्रत तिवारी जी के कार्य और 7 महीने की अवधि में कर्मचारियों के साथ मधुरता के संबंध और उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली की तारीफ की तत्पश्चात सूरज तिवारी जी ने बधाई देते हुए सीईओ बैनर्जी का स्वागत किया और  सीईओ सत्य तिवारी की कार्यशैली की बधाई दी। प्रखर वक्ता गोल्डी नायक ने सभी का अभिवादन करते हुए जनपद पंचायत से सीईओ तिवारी जी से जुड़ी कई घटनाओं को याद दिलाते हुए उनके सरल सहज स्वभाव व त्वरित कार्यशैली पर प्रकाश डाला उन्हें इसी तरह नए जगह में कार्यरत रहने की शुभकामनाएं दी वही नव पदस्थ सीईओ कोई युवा कहते हुए उनका अभिनंदन कर उन्हें निरंतर जनमानस के सहयोग में कार्य करने की बात कही साथ ही इस तरह के भव्य आयोजन के लिए सचिव संघ को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ननकी जांगड़े ने सीईओ सत्यव्रत तिवारी और श्री पटेल जी की विदाई समारोह में उनके कार्य शैली की तारीफ कर उन्हें शुभकामनाएं दी और नव पदस्थ सीईओ बैनर्जी जी का स्वागत किया। विधायक प्रतिनिधि जनपद पंचायत गणपत जांगड़े जी ने  सभी का  अभिनंदन करते हुए  सीईओ सत्यव्रत तिवारी जी की कार्यशैली और उनके व्यवहार की प्रशंसा की  उन्होंने कहा  की अधिकारी हो या राजनीति  या फिर समाज सेवा  हर क्षेत्र में व्यवहार ही आदमी की पहचान बनाता है। हमेशा अच्छे अधिकारियों के लिए  हम सहयोगी रहेंगे वही अभिषेक बनर्जी जी की तारीफ करते हुए उनका स्वागत किया और कहा  की जनता के हित के लिए  जैसा भी सहयोग लगेगा हम सभी विश्वास दिलाते हैं  सब मिलकर सहयोग करेंगे जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अरुण मालाकार ने सत्यव्रत तिवारी जी को शुभकामनाएं दी और कहा कि इन 7 महीनों में निर्विवाद रहकर अधिकारियों कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों मीडिया और आम जनता के पक्ष में आपने जो सराहनीय कार्य किया है उसका ताजा उदाहरण आज इस कार्यक्रम को देखकर लगाया जा सकता है। अधिकारियों को हर वर्ग से अच्छा व्यवहार रखना चाहिए क्योंकि उन्हें सभी प्रकार के लोगों से सभी प्रकार का सहयोग लेना रहता है आप जहां भी रहेंगे हम हमेशा आपको याद रखेंगे मैं जनपद के कर्मचारियों के लिए हमेशा से जनप्रतिनिधि ना रहकर उनका अनुज रहा हूं और मुझे आप हमेशा अपना छोटा बनाकर रखें पद अपनी जगह व्यवहार और संबंध अपनी जगह। जिसे मैं हमेशा निभाता हूं । नए युवा सीईओ को देखकर निश्चित रूप से लगता है उनकी कार्यशैली और जवाबदारी बहुत अच्छे से वे निभाएंगे मैं बनर्जी जी को भी शुभकामनाएं दूंगा। अंत में विधायक उतरी जांगड़े जी ने उद्बोधन में कहा जिस तरह से आज यह सचिवों की उपस्थिति है और यह कार्यक्रम है ऐसा लग रहा है कि कहीं शादी में बिटिया विदाई हो रही है सी ओ तिवारी साहब के कार्य की सभी ने तारीफ की है सही समय में शासन की योजनाओं को जल्द पूर्ण कर और जनप्रतिनिधियों से लेकर आम जनता का बात सुने उन्हें में शुभकामनाएं दूंगी और नव पदस्थ सीईओ बनर्जी जी को भी मैं स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दूंगी अंत में सत्यव्रत तिवारी जी ने कहा मैं जहां भी रहूं मैं सारंगढ़ को नहीं भूल पाऊंगा सभी वर्ग का मुझे सहयोग मिला इसलिए मैं सबके लिए अच्छा सोच पाया और कर पाया मेरे अधिकारी हर पल हर समय कार्यों के लिए तत्पर है निश्चित रूप से भविष्य में सारंगढ़ जिला बने और मैं काम करने सारंगढ़ आऊंगा और आप लोगों ने जो भी मुझे यह मंच दिया मेरी तारीफ की मैं सभी के लिए आभार व्यक्त करता हूं नव पदस्थ सीईओ बनर्जी ने कहा कि जनपद पंचायत का माहौल देखकर ऐसा लग रहा है कि निश्चित रूप से आप सभी के बीच में बहुत ही आत्मीयता है और ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है मैं शासन की योजनाओं के साथ जनहित के कार्यों को विशेष महत्व देने की मंशा रखता हूं साथ ही मुझे काम करने के लिए ऐसे ही टीम वर्क ऐसे ही जनप्रतिनिधियों कमर्चारिओ और मीडिया के सहयोग की आवश्यकता होगी। अच्छी और युवा सोच के साथ सारंगढ़ जनपद क्षेत्र के विकास के लिए हम सब मिल गए तत्पर रहें मुझे जो आप लोगों ने सम्मान दिया मेरा जो अभूतपूर्व स्वागत किया मुझे प्रथम दिन से ही आप सब यहां विराजमान अतिथि अधिकारी कर्मचारी और सचिव संघ एक परिवार सा लग रहा है अंत में कार्यक्रम के आयोजक सचिव संघ के अध्यक्ष कामता अंबेडकर जी ने समस्त अधिकारियों जनप्रतिनिधियों सचिव संघ के पदाधिकारियों सचिवों जनपद के कर्मचारियों और मीडिया का मंच से आभार व्यक्त करते हुए सत्यव्रत तिवारी जी के कार्यशैली का बखान और नवपदस्थ सीईओ बैनर्जी जी का मंच से स्वागत किया और कार्यक्रम समापन की घोषणा की। मंच का सफल संचालन शायराना अंदाज में गोपाल स्वर्णकार शिक्षक एवं मंच में स्वागत गान नसीब चौहान सचिव ने किया उक्त अवसर पर जनपद से आरती पटेल जनक जयसवाल श्याम मंजू पटेल उमा देवांगन बलभद्र पटेल लोकेश्वर पटेल शिव भारती पंचायत निरीक्षक चंद्रा जी साहू जी पटेल जी महिला सचिव के साथ बड़ी संख्या में सचिव गण कर्मचारियों की उपस्थिति रही

 

whatsapp group
Related news