Updates
  1. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  2. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  3. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
  4. प्लास्टिक नहीं, धरती बचाओ! निशान्त
  5. पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया,सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली आवश्यक दिशा निर्देश दिए
slider
slider

नौरंगपुर से बंधापाली निकली ब्लॉक कांग्रेस सारंगढ़ की गांधी विचार पदयात्रा

news-details

 

सुधीर कुमार चौहान

विधायक उत्तरी जांगड़े जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू कांग्रेसियों के साथ की पदयात्रा की अगुवाई

 

सारंगढ़ न्यूज़/सारंगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा नवरंगपुर ग्राम से बन्धापाली ग्राम तक गांधी विचार पदयात्रा आज दूसरे दिन विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जिला अध्यक्ष कॉन्ग्रेस कमेटी अरुण मालाकार ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू के अगुवाई में निकाली गई पदयात्रा नौरंगपुर अमझर घोटाला बड़े छोटे कोशिर ठाकुरदिया सिंगारपुर फर्सवानी मुख्य सड़क मार्ग होते हुए बंधापाली पहुंची जहां पर आज के दिन के पद यात्रा के समापन की घोषणा की गई उक्त पदयात्रा में जगह-जगह विधायक एवं जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार जी ने गांधी जी के आदर्शों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा किसानों और तमाम वर्ग को दी गई सुविधाओं और घोषणाओं के साथ शासन के लाभान्वित योजनाओं की जानकारी दी। गांधी जी के जीवनी को संदेश के रूप में बताते हुए सभी कांग्रेसी नेता के साथ आमजन भी जुड़ते चले गए। युवा कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस के अध्यक्षों के साथ कार्यकर्ताओं की  गगनचुंबी नारेबाजी निरन्तर गुंजायमान थी जिन्होंने  पदयात्रा में जान फूंक दी। उक्त अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, परमानंद पटेल, बाबूलाल पटेल गनपत जांगड़े गोल्डी नायक प्रवक्ता,श्रीराम पटेल नवरंगपुर,फर्सवानी रमेश पटेल,दानसरा दिलीप शर्मा,धीरज यादव पार्षद रामनाथ सीदार,भूपेंद्र ठाकुर, सरिता गोपाल,सरिता मल्होत्रा,गोलू अग्रवाल महेंद्र गुप्ता यूवा कांग्रेस अध्यक्ष,शुभम बाजपेई एनएसयूआई अध्यक्ष, कमल यादव,विप्र जीतू गुप्ता,राकेश जाटवर, पंकज मालाकार ,हेमंत चौहान,अरुण निषाद, गजानन पटेल डोंगिया धनुंर्रजय ठाकुरदीया, कैलास मुड़पार, किशोर शर्मा,भगत दानसरा, फर्सवानी सरपंच सिदार, नौरंगपुर सरपंच रामनारायण पटेल, ऋषिकेश पटेल घोटला बड़े,छोटे कोसीर सत्य नारायण साहू कपिसदा कन्हैया वर्मा, सिदार जी कटराडीह, लोचन पटेल माधोपाली, जीवन पटेल चिखली, शशि डॉ महेश बन्धापाली एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।

  

whatsapp group
Related news