Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

महामाया मंदिर चनवारीडांड के पहुंच मार्ग की जर्जर हालत को देखकर अधिवक्ता विजय पटेल बैठे धरने पर

news-details

अफ़सर अली की रिपोर्ट

 

एसडीएम व तहसीलदार के लिखित आश्वासन के बाद ही धरने का हुआ समापन

 

चिरमिरी ।  सम्पूर्ण कोरिया ज़िले सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश में सिद्ध शक्तिपीठ के रूप में प्रसिद्ध जनभावनाओं की आस्था का केन्द्र रतनपुर (खड़गवाँ ) स्थित माँ महामाया देवी मन्दिर के पहुँच मार्ग की जीर्ण-शीर्ण दुर्दशा से श्रद्धालुओं को निजात दिलाने डामरीकृत सड़क के नवनिर्माण एवं स्ट्रीट लाईट की तत्काल व्यवस्था किये जाने की माँगो को लेकर क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल 8 अक्टूबर विजयादशमी को प्रशासन का ध्यानाकृष्ट कराने मन्दिर के प्रवेश द्वार पर ही धरने पर बैठ गए ।             

पूरे दिन क्षेत्रवासियों, ग्रामीण अंचल के नागरिकों व मीडिया प्रतिनिधियों सहित सम्पूर्ण प्रशासनिक अमला की आवाजाही धरना स्थल पर बनी रही । शाम होने से पहले ही एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी व शासन-प्रशासन के अन्य अधिकारियों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एकत्रित हो गए । प्रशासन के अधिकारियों द्वारा धरना-आंदोलन समाप्त करने प्रयास किये जा रहे थे किन्तु श्री पटेल इस बात पर अडिग थे कि ज़िले के कलेक्टर, क्षेत्रीय विधायक, पीडब्ल्यूडी के ज़िम्मेदार अधिकारियों एवं सम्बन्धित ठेकेदार से वो धरना-स्थल पर ही बात करना चाहते हैं और जब तक उन्हें सड़क-निर्माण  के त्वरित कार्ययोजना को लिखित रूप में नहीं दिया जावेगा उनका आन्दोलन जारी रहेगा ।

   दूर होने के कारण विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने मोबाईल पर श्री पटेल से बात कर वहाँ तत्काल नहीं पहुँच पाने पर खेद व्यक्त करते हुए बहुत जल्द सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाने की जानकारी देते हुए धरना समाप्त घोषित करने का आग्रह करते रहे किन्तु अपनी माँग पर अड़े श्री पटेल कोरिया कलेक्टर की उपस्थिति और लिखित में लेने से कम किसी हालत में तैयार नहीं हुए । इस दौरान तेज़ बारिश होने से सारा प्रशासनिक अमला अपनी अपनी गाड़ियों में घुसकर जा बैठे लेकिन श्री पटेल अपने सहयोगियों सहित धरना स्थल पर भीगते बैठे रहे । कोई निष्कर्ष नहीं निकलता देख उपस्थित अधिकारियों ने ज़िला मुख्यालय में सम्पर्क कर उन्हें परिस्थितियों से अवगत कराया और फिर समस्त सम्बन्धितों से चर्चा कर  ज़िला प्रशासन की ओर से उपस्थित एसडीएम एवं तहसीलदार खड़गवाँ ने श्री पटेल को सम्बोधित लिखित आश्वासन पत्र देते हुए उनसे धरना समाप्त करने का अनुरोध किया जिसे स्वीकार कर उन्होंने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए धरना-आन्दोलन समाप्त करने की घोषणा की ।

whatsapp group
Related news