Updates
  1. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सरगुजा संभागायुक्त द्वारा ली गई समीक्षा बैठक..
  2. डीएफओ की पहल पर जिला प्रशासन ने उठाया महत्वपूर्ण कदम : मधुमक्खी के डंक से जनजीवन को सुरक्षित रखने बनाई गई रूपरेखा, स्थानीय अवकाश को देखते हुए छत्तों को हटाने बनी रणनीति
  3. उप अभियंता जल संसाधन विभाग पर लगा गंभीर आरोप,कार्यालयीन दस्तावेजो को प्रकाशित कर कार्यालयीन गोपनीयता को भंग करने सहित कई गंभीर आरोप लगा कार्यपालन अभियंता ने जारी किया पत्र,,,,विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर
  4. अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग को आर्डिनेशन काउंसिल ने गोदरीपारा में मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस
  5. कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम हेतु किया गया टास्क फोर्स का गठन,रामनवमी एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह होने की है संभावना
slider
slider

पंखाजूर: फुटबाल प्रतियोगिता का समापन,, P.V91(चितरंजन नगर)और BSF 121 बटालियन छोटेबेटिया के मध्य खेला गया ,इस रोमांचक फाइनल मैच में P.v 91 ने BSF को दो(2)एक (1)गोल से पराजित किया,

news-details

 

सूजन कबिराज की रिपोर्ट

छोटेबेटिया फुटवाल क्लब द्वारा धरमपुर पंचायत के फुटवाल मैदान में  18 09 2019 से फुटवाल  प्रतियोगिता रखा गया था। इस प्रतियोगिता में परलकोट से कुल 34 टीमों ने हिस्सा था।

जिसका अंतिम ,परिणाम मैच में मुख्य अतिथि के रूप में BSF 121 वटालियांन के CO  श्री मोहिन्दर लाल और धरमपुर सरपंच श्री मुकेश वडडे की उपस्थिति में समापन हुआ,उनके साथ मंच मे श्री नवींनकुमार 2 IC 121 ,श्री खेमलियांन DC 121,श्री वांग कियांग DC,श्री निमन बक्सलाDC , श्री सतीश कुमार AC ,श्री निर्मल चन्द्र दास AC, श्री सदन कुमार बिस्वास AC 121 वटालियान ,और आस पास गाँव के सभी प्रेसिडेंट और पटेल थे इस समापन खेल में P.V91(चितरंजन नगर)और BSF 121 बटालियन छोटेबेटिया के मध्य खेला गया ,इस रोमांचक फाइनल मैच में P.v 91 ने BSF को दो(2)एक (1)गोल से पराजित किया, इसके साथ P.V91 की टीम ने पहला इनाम 15001 (पंद्रह हज़ार एक रुपया) को अपने नाम कर लिया ,जिसके बाद दूसरा इनाम BSF121 छोटेबेटिया के नाम हो गया। और इस अंतिम मैच को देखने के लिए  आस पास के करीब 10 से 12 गाँव के हजारो की संख्या में लोग मैदान में उपस्थित थे,जिसके चलते दोनों टीमो के खिलाड़ियो ने अपने खेल से दर्शको का मन जीत लिया।आपको बता दे कि पहला इनाम 15000रु (पन्द्रह हज़ार) मुख्य अतिथि श्री मोहिंदर लाल के शुभ हाथो से p. v 91 के कप्तान और खिलाड़ियों को दिया गया।जबकि दूसरा इनाम 10000 रु (दस हजार)धरमपुर सरपंच श्री मुकेश वडडे के शुभ हाथो से BSF के कप्तान और टीम के खिलाड़ियो को दिया गया ।अंत मे मुख्य अतिथि  श्री मोहिंदर लाल जी bsf CO 121 वाटालियान ने कहा कि सभी की लोगो को किसी भी खेल से जुड़े रहना चाहिए ,इससे शरीर फिटनेस रहती है ,और कई बीमारी इस खेल के माध्यम से ठीक हो जाती है।

हमारे खेलने का मुख्य उद्देश्य यहाँ है कि इस खेल माध्यम से हम ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ सके ,और इस क्षेत्रो के खेल  प्रतिभाओं आगे बढ़ा सकें।जिसके बाद bsf 121 वटालियान ओर से प्रथम टीम के 16 खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल ,द्वितीय टीम के 16 खिलाड़ियो को सिल्वर मेडल और तृतिया टीम बेचाघाट के 16 खिलाड़ियो को ब्रोन्च मेडल नगद 2000 रु (दो हजार)और एक फुटवाल,मेहड़ा फुटवाल क्लब को नगद 1500रु ,खण्डी फुटवाल क्लब को नगद 1000रु छोटेबेटिया फुटवाल क्लब को 3000रु , बड़ेबेटिया फुटवाल क्लब को 1000रु  P.V 92 फुटवाल क्लब को 1000रु,  फुटवाल कमिटी को 1000रु, रेफरी और लाइन मैंन को गोल्ड मैडल ,इस प्रकार से कुल 60 मेडल , 9000रु और 2 फुटवाल BSF121बटालियन की ओर से क्षेत्रों के फुटवाल क्लब को  आस पास गाँव के सभी प्रेसिन्डेट और पटेल समक्ष  दिया गया।

whatsapp group
Related news