Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

पंखाजूर में छोटेबिटिया में गांधी जी की 150 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गई....

news-details

 

सूजन कबिराज की रिपोर्ट

 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक बिद्यालय छोटेबेटिया में महात्मा गांधी की 150 वी जन्म उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया ,महात्मा गांधी जयंती की इस कार्यक्रम में आस पास के लोग और छोटेबेटिया थाना प्रभारी सुशील पटेल ,bsf121 बटालियन के AC सतीश कुमार शामिल हुए, इस कार्यक्रम में शा.उ.वि. द्या.छोटेबेटिया के प्राचार्य श्री जय जीवन पाल और बी एल मंडावी ,एम के सिन्हा ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गाँधी जी जन्म 2अक्टूबर 1869 को हुआ महात्मा गांधी  ऐसे ही महान नही बने उन्होंने अपने जीवनकाल पूरे देश के लिए समर्पित कर रखी थी,उन्होंने अंग्रेजी से अपने देश को आजाद कराने के लिए असहयोग आंदोलन किया। चंपारण सत्याग्रह ,भारत छोड़ो आंदोलन जैसे कई आंदोलन चलाये इसीके चलते ही आज हम आजाद भारत मे घूम फिर रहे है ।और साथ ही आज एक और महान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी जन्म दिन है ,उनका जन्म भी 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था।उनका 116वी जयन्ती हम मना रहे है ,लाल बहादुर शास्त्री जी ने महात्मा गान्धी जी के साथ असहयोग आंदोलन में शामिल हुए थे,और उन्होंने जवानों और किसानों को महत्व को बतातें हुए  जय जवान जय किसान का नारा दिया था।

आपको बता दे कि छोटेबेटिया  BSF121वी  के AC सतीश कुमार ने महात्मा गांधी के 150 वी जयंती पर गांधी जी कहि गई स्वच्छ भारत की बातें इसीके तहत सभी को संदेश देते हुए कहा कि  सिंगल यूस पेलास्टिक (झिल्ली) का कोई आज कर बाद इस्तेमाल न करे ,इसके हमारे जलवायु और पर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है।जिसके कारण आज पूरे विश्व मे कहि बाढ़ और कही सूखा जैसा हालात बानी हुई है।अंत मे छोटेबेटिया थाना प्रभारी सुशील कुमार पटेल ने उपस्थित सभी ग्रामीणों और बच्चो को नशा मुक्ती के संदेश देते हुए कहा कि नशा से ही हमारे समाज खराब हो रहा है समाज पर बुरा असर रहा है ,नशिले चीजे सेवन करने से बहुत सारी गंभीर बीमारियां होती है। जिसके कारण हर साल हमारे देश के लाखो लोगो को जान गवानी पड़ती है ।इस नशा के कारण से ही अधिकतर परिवारों में कलह दिखाई देती है,इसलिए हमें नशा से दूर रहना चाहिए ।और नशा करने वाले को हम सभी को बिरोध करना होगा इस प्रकार से हम धीरे धीरे नशा मुक्त भारत तैयार कर सकते है।इस कार्यक्रम में बी एल कोटपरिया, एम आर वट्टी, वी कुजुर,जे मिंज, टी मंडल आदि शिक्षक उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news