Updates
  1. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  2. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  3. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  4. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  5. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
slider
slider

पंखाजूर के ग्राम बंदे में महिला समूह व अन्य समाजसेवियों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया

news-details

सूजन कविराज पंखाजूर से

 

पखांजू के आज ग्राम बान्दे में पंखाजूर जाने के रास्ते सावेर रोड मे पड़े गन्दगी नालियों के कचड़ो को स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम बान्दे के महिला समूह के पदाधिकारी महिला सदस्यगणो के द्वारा एवं सरपंच बान्दे जयनन्द पवार उप सरपंच उत्तम देवनाथ नायब तहसीलदार बान्दे मोहित साहू थाना प्रभारी बान्दे रोशन कौशिक के सहयोग से साफ करवाया गया, महिला समूह द्वारा ग्राम बान्दे मे आगे भी स्वच्छ रखने का सपत लिया गया,इस दौरान समस्त व्यापारी संघटन एवं ग्रामीणों को अपने अपने दुकान एवं घर के आस पास स्वछता बनाये रखने की समझाइस दी गई,ग्राम बान्दे को आगे भी स्वच्छ बनाये रखने की इस अभीयान मे महिला समूह बान्दे, सरपंच & उप सरपंच & पंचगण बान्दे नायब तहसीलदार बान्दे.व्यापारी संघ बान्दे पुलिस थाना स्टॉफ बान्दे की अहम् भूमिका रही महिला समूह बान्दे द्वारा आगे आकर पुलिस पंचायत के साथ मिलकर बान्दे को सुन्दर बनाने मे अच्छी पहल किये हैँ

whatsapp group
Related news