Updates
  1. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  2. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  3. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  4. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  5. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
slider
slider

१०० प्रभावशाली लोगों में भूपेश बघेल- पूत के पाँव पालने में ही दिख गये..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

भूपेश बघेल “छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री बने हुए अभी सिर्फ़ ९ महीने ही हुए है कि छत्तीसगढ़ महतारी को सपूत मिल गया,देश के सौ सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में उनका शामिल होना,यही संकेत देता है..,”

पूत के पाँव तो पालने में ही दिख गये हैं अब हम इससे आगे बढ़ते हैं और लिखते हैं कि सफलताएँ अभी आ रही हैं सरकार अपनी नीतियों पर आगे बढ़ रही है जनता तक उसके अपने हितवर्धन की अनुभूतियाँ पहुँच गई है और यही भूपेश बघेल की दूर दृष्टि का अन्दाज़ ए बयान है कि इंडीयन एक्सप्रेस समूह के सर्वे में उन्हें ५४ वें स्थान पर रखा गया है..,

भूपेश बघेल सरकार ने कई क्रांतिकारी निर्णय लिये हैं जिसमें आम आदमी को केंद्र में रखा गया है यहाँ पर दो विषयों पर बातें हम करेंगे पहला लेमरू हाथी रिज़र्व के क़रीब २००० स्क्वेयर किलोमीटर के प्रोजेक्ट पर जो कि छत्तीसगढ़ सरकार का पर्यावरण हितैषी परियोजना है और हाथियों के घर में पूर्व की सरकार की खनन योजनाओं ने जो दख़ल डाली थी और जिससे हाथी मानव द्वंद्व बढ़ा है सैंकड़ों ग्रामीण हाथियों के पाँव तले कुचले गये हैं उस पर रोक लगेगी इससे होने वाली जानमाल की हानि रोकी जा सकेगी..,

दूसरा बस्तर में टाटा कंपनी के उद्योग शर्तों का पालन नहीं करने की स्थिति में भू स्वामियों को उनकी हज़ारों हेक्टेयर कृषि भूमि की वापसी की गई  इससे जंगल ज़मीन का मुद्दा नक्सली हाथों से फिसल गया जिससे शांति स्थापना प्रयासों को सफलता मिली “दंतेवाड़ा उपचुनाव का निर्विघ्न ६०% मतदान के साथ हिंसा मुक्त सम्पन्न होना एक बेहतरीन मिसाल बन कर सामने आया है..,”अटल जी का लिखा हुआ काव्य,” अटल नगर के इस मुख्य सेवक पर सटीक बैठता है उनके संघर्ष करने के जज़्बे को रेखांकित करता है-

बाधायें आती हैं

आयें,घिरे प्रलय 

की घोर घटायें

पाँव के नीचे 

अंगारे,सिर पर

बरसे यदि 

ज्वालाएँ..,

निज हाथ से

हँसते आग 

लगाकर जलना

होगा..,क़दम

मिलाकर चलना

होगा..,

whatsapp group
Related news