Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

पंखाजूर में चलाया गया स्वच्छता अभियान व किया गया प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का अभियान

news-details

पखांजुर से सूजन कबिराज की रिपोर्ट

पंखाजूर-छोटेबेटिया में bsf के 121 वाटालियांन के (ac) सतीश कुमार द्वारा सिंगल यूस प्लास्टिक अभियान व स्वच्छता सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलाया जा गया है।इस अभियान में छोटेबेटिया क्षेत्रों के स् यक्षकूली बच्चो और क्षेत्रों के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया  है और लोगों में बड़ी उत्सुकता देखने को मिल  है और यह अभियान bsf कैम्प से लेकर बेटिया बाजार खेल मैदान और आस पास के गावँ में किया जा रहा है और इस दौरान bsf 121 वाटालियांन के ac सतीश कुमार ने लोगों से और दुकानदारो अपील करते हुए कहा कि अपने अपने दुकानों में सिंगल यूस पेलास्टिक का इस्तेमाल न करे और अपने अपने दुकानों में डस्टविन रखे ,जिससे आस पास गली चौराहे में गंदगी न फैले,और इस प्रकार की गन्दगी से बीमारी के प्रकोप बढ़ जाती है जिसके बाद हमे बहुत सी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है,हम लोग जो सिंगल यूस पेलास्टिक (झिल्ली)का इस्तेमाल करते है, ये कभी नष्ट नही होते है ,ये सिंगल यूस पेलास्टिक (झिल्ली) हमारे छोटे छोटे नदी नालो से बहते हुए समुंदर में चले जाते है इससे समुंदर में रहने वाले जीव जंतु पर इसका असर पड़ रहा है ।और हमारे जलवायु का स्तर धीरे धीरे घटते जा रहे है।bsf सतीश कुमार ने कहा की  इस कार्यक्रम के बाद 1अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक जल संरक्षण अभियान चलाया जाएगा ।इस सिंगल यूस पेलास्टिक( झिल्ली )स्वच्छता अभियान में bsf 121 के इन्सपेक्टर महादेव , मुकेश वडडे सरपंच धरमपुर पंचायत  ,हरण बिस्वास ,बिप्लव,संजय बिस्वास,दिलीप बैरागी, मंतोष मंडल,दिलीप मंडल,अमर तहशीलदार,कमल दास, सुखरंजन मंडल, नानी गोपाल मंडल, झोरूफकीर ,चैतन्य मंडल,गौतम मंडल,देबाशीष बैरागी,संजीत मंडल आदि क्षेत्रों के लोग शामिल थे।

whatsapp group
Related news