Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

Breaking News-लालबत्ती की रेस में दावेदारों को करना पड़ सकता है लंबा इंतजार,,,नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के बाद हो सकता है घोषणा

news-details

रायपुर-नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के बाद निगम/मंडल/बोर्ड व आयोग में विभिन्न पदों की नियुक्ति की जायेगी,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संगठन ने सभी दावेदारों की लिस्ट तैयार कर ली है लेकिन दिल्ली में बैठे आलाकमान के सहमति नहीं होने के कारण फिल्हाल यह लिस्ट रिजल्ट तक नहीं पहुंच रहा है।

        ज्ञात हो की राज्य में कांग्रेस की भूपेश सरकार को निगम/मंडल/बोर्ड व आयोग में विभिन्न पदों पर नियुक्ति करना है,जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा लिस्ट तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व के पास सौंपा गया,सूत्र बताते हैं कि अब तक भूपेश बघेल के द्वारा 2 बार दिल्ली पहुँच लालबत्ती के संबंध में अनुमति के लिए निवेदन किया जा चुका है,लेकिन दोनों बार लिस्ट वापस लौटा दिया गया। सूत्रों का कहना है कि पहले बार लिस्ट यह कह के लौटाया गया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं राज्य के दिग्गज मंत्री टीएस सिंह देव के सहमति के बाद ही उक्त लिस्ट को अंतिम रूप दिया जायेगा,जिसके बाद आनन फानन में गत दिनों तीनों नेता एकजुटता का परिचय देते हुवे प्लेन से दिल्ली गए जिसका तस्वीर भी एकजुटता का प्रमाण दिलाने सोशल मीडिया में जमकर वायरल कांग्रेस के द्वारा कराया गया।दुसरा लिस्ट तीनों नेताओं के दिल्ली पहुँचने के बाद सौपे गए जिसमें विचार किये जाने का बात कहते हुवे लिस्ट को पेंडिंग किया गया।हालांकि उसके बाद एक-दो पदों पर घोषणा जरूर किया गया जिसमें वफ्फ बोर्ड में सलाम रिजवी की नियुक्ति की गई,वहीँ इसी तरह माध्यमिक शिक्षा मंडल में भी सदस्यों की नियुक्ति हुवी है।सूत्रों का कहना है कि लालबत्ती का घोषणा फिल्हाल नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव तक के लिए टाल दिया जा सकता है।इसके पीछे राज्य में शीर्ष के नेताओं के बीच तालमेल की कमी और पद के अनुपात में भारी संख्या में उम्मीदवारों का आवेदन आना पता चल रहा है।सूत्र बताते हैं कि जिस अनुपात में आवेदन दावेदारों के प्राप्त हुवे हैं उतनी संख्या मे बोर्ड/निगम/मंडल/आयोग मे पद ही नहीं है।नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में कई दावेदार  चुनाव लड़ कर स्थानीय स्तर पर सेट हो जायेंगे इस कारण चुनाव के बाद बोर्ड/निगम/मंडल/आयोग में दावेदार चयन करने में संगठन को परेशानी नहीं होगा।

whatsapp group
Related news