Updates
  1. बाजार मे उस समय अफरा तफरी मच गया जब एक बाज ने भंवर मधुमखी को मार दिया
  2. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  3. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  4. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  5. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
slider
slider

सोनहत थाने में लात घूसों से जमकर क्यों पिटाई की पीड़ित प्राथी को जानने के लिए पढ़े आज का दिन

news-details

खाखी की दबंगई: खाखी हुई दागदार, कोरिया पुलिस का चेहरा हुआ बेनकाब
संजय गुप्ता

छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के साथ ही निष्पक्ष न्याय की बात के साथ ही प्रदेश के मुखिया द्वारा प्रदेश में पुलिस की खौप को निरंतर कम करने का प्रयास किया जा रहा हैं। वंही पुलिस विभाग के कुछ कर्तब्यनिष्ठ अधिकारी इन दिनों खाखी को दाग दार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, सोनहत,रामगढ़ प्रभारी के ऊपर यह आरोप लगा है।
वंही थाना प्रभारी पर मार पीट का आरोप लगाने वाले पीड़ित सोनहत क्षेत्र के ग्राम चुलादर के शिवमंगल सिंह अपनी जमीन विवाद की शिकायत रविवार को पुलिस चौकी रामगढ़ में दर्ज कराया था। इसी संबंध में उक्त मामले की जांच के लिये पीड़ित पक्षकार को सोनहत थाना प्रभारी जनक कुर्रे के द्वारा बुलाया गया था, पीड़ित प्राथी शिवमंगल सोनहत थाना पहुंचा ही था कि वँहा पूर्व से ही मौजूद रामगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार कायता ने पीड़ित को थाना में ही बुलाकर द्वारा लात घूसों से जम कर धुनाई करके शिवमंगल को बुरी तरह जख्मी व लहू लुहान हो कर दिया जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा तथा साथ में पीड़ित के साथ आये पुत्र ने विरोध करते हुए इसकी जानकारी क्ष्रेत्र के समाजसेवियों को दी, तथा इस घटना से आक्रोषित लोगो ने निंदा कर उक्त थाना प्रभारी के खिलाफ समाजसेवियों ने थाना में प्रथम सूचना देते हुए पीड़ित का उपचार कराया वही थाना प्रभारी से मामले की निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

 शिवमंगल (पीड़ित)

whatsapp group
Related news