Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

सामूहिक प्रयास से कुपोषण से दिलाया जा सकता है निज़ात- डॉ. विनय

news-details

अफ़सर अली

 

एकीकृत शहरी विकास बाल विकास परियोजना कार्यालय के नवीन भवन का मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय ने किया शुभारंभ

चिरमिरी । शहर के गोदरीपारा में एकीकृत शहरी बाल विकास परियोजना कार्यालय के नवीन भवन के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल, विशिष्ट अतिथि नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर के. डोमरू रेड्डी, नगर निगम के सभापति कीर्ति बासो रावल, ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप उपस्थित रहे ।  कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो ने माँ सरस्वती के छाया चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेट किया गया स्वागत उपरांत एकीकृत शहरी बाल विकास चिरमिरी के नवीन भवन का लोकार्पण क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने फ़ीता काटकर नवीन भवन का लोकार्पण किया । कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । कार्यक्रम में सुराजी सुपोषित कोरिया अभियान के तहत चयनित कुपोषित बच्चों को सुपोषित टोकरी का वितरण किया गया । साथ ही सुपोषित जागरूकता रथ को विधायक डॉ. विनय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान विधायक डॉ. विनय ने कहा कि सामूहिक प्रयास से कुपोषण जैसी गंभीर बीमारी से निज़ात दिलाया जा सकता है । कुपोषण खत्म करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस भवन के बन जाने से क्षेत्र के विकास में कई योजनाएं इससे जुड़ेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन, ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस सुभाष कश्यप, जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद सिंह, एमआईसी सदस्य विजय चक्रवर्ती, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस बबिता सिंह, कंचन जायसवाल, बिन्दु दास, रजनी प्रजापति, शांति, अरुण विश्वकर्मा, चन्द्रभान, उपस्थित रहे।

whatsapp group
Related news