Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

पटना पुलिस की बडी कार्यवाही: अवैध रूप से नशीली दवा के विरुद्ध चौथी कार्यवाही आरोपी अवैध दवा के साथ गिरफ्तार

news-details

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अवैध रूप से नशीली, दवा के विरुद्ध चौथी कार्यवाही
आरोपी अवैध दवा के साथ गिरफ्तार  

संजय गुप्ता

नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने पुलिस ने मुखबिरों को कर रखा है अलर्ट, एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी हुआ जेल दाखिल।

कोरिया जिले में इन दिनों अवैध नशीली दवाइयों का कारोबार (Drug smuggling) जोरो से फल-फुल रहा है। समय-समय पर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जाती है। इसके बावजूद नशे के कारोबारी इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशीली दवाइयों के साथ एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ा तथा बैग की तलाशी लेने पर साढ़े 7 हजार रुपए की अवैध नशीली दवाइयां मिली। पुलिस ने अवैध दवाइयां जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (Drug smuggling) के तहत उसे जेल भेज दिया है।

इस संबंध में पटना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार अनंत ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से नशीली दवाइयां बिक्री करने की सूचना मिली। मामले में तत्काल टीम गठित कर ग्राम चिरगुड़ा पहुंचे। जन्हा ग्राम पंचायत छिंदिया निवासी योगेश गिरी एक बैग में नशीली दवाइयां (Drug smuggling) रखकर बिक्री करने जा रहा था।
वंही आरोपी की तलाशी लेने पर उसके बैग से *एविल इंजेक्शन 250 नग, रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 199 नग, एस्पास्मो प्रॉक्सिवोन टैबलेट 600 नग बरामद किया गया, जिसकी कीमत 7611 रुपए है। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट (Drug smuggling) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

whatsapp group
Related news