Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

अंडे पर डंडा: नेता प्रतिपक्ष धरम लाल अधर्म की पहचान नहीं कर पा रहे हैं..,!!!

news-details

नितिन राजीव सिन्हा
भाजपा नेता एवं छत्तीसगढ़ विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने भूपेश सरकार को घेरते हुए कह दिया है कि शराब के पैसों अथवा शराब से प्राप्त होने वाले राजस्व से वेतन बाँटेगी सरकार..,
पर,उन्होंने यह नहीं बताया कि इस पैसे से आख़िर क्या बाँटना चाहिये..? वैसे,जनता को याद है कि शासन के पैसों का बंदरबाट करने के लिये रमन सरकार के दौर में मोबाइल मुफ़्त बाँटे गये थे @४२००/- के आसपास के दरों पर जो मोबाइल तत्कालीन सरकार द्वारा ख़रीदे गए थे उसके बारे में जनचर्चा यही है कि वह वक़्त के अंतराल से बच्चों के बीच में लोकप्रिय है और बच्चे “दो रमन मोबाइल के बीच धागा बाँध कर आपस में बतिया लिया करते हैं जैसे पुराने समय में माचिस की दो ख़ाली डिबिया में धागे बाँध कर telephone के मज़े उस दौर के बच्चे लूट लिया करते थे..,”
भाजपा को भूपेश सरकार के जन सरोकार पर आपत्ति है उन्होंने कुपोषण कम करने के ध्येय से मिड डे मील में अंडे देने के निर्णय पर उँगलियाँ उठाई है अब,शराब राजस्व से प्राप्त हो रहे राशि से कर्मचारियों को वेतन बाटने पर उन्हें एतराज़ है..,सवाल तो यह है कि क्या सरकार अपने कर्मचारियों के मुँह में ताला लगा दे उन्हें वेतन न दे..? छत्तीसगढ़ के ग़रीब बच्चों को बेहतर पोषण बतौर अंडा न दे..?
जनता को याद है बिलासपुर जिले की २०१० में घटित वह दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिसमें साउंड सिस्टम वाले सतीश श्रीवास्तव को एक रसूख़दार की उपस्थिति में पीट पीट कर मार डाला गया था..,
अधर्म के रास्ते की पहचान राम मंदिर और हिंदू धर्म की रक्षा के उद्देश्य से राजनीति करने वाले दल के नेता धरम लाल नहीं कर पा रहे हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है..,उनके बे सिर पैर की बातों पर गर,जनता अपनी प्रतिक्रिया दे तो वह होगी-
के,ज़िंदगी तू ने
मुझे क़ब्र से
कम दी है
ज़मीं,पॉव
फैलाऊँ तो
दीवार में
सिर लगता है..,
वो,बड़े घरों
मे रहते हैं
सुख ओ
रसूख़ पाते
हैं,ग़रीब के
वेतन पर
ऊँगली उठाते
हैं अंडे पर
डंडे लहराते हैं..!!!

whatsapp group
Related news