Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

मनरेगा कर्मचारियों की समस्या का निदान करने के लिए ब्लॉक प्रवक्ता सौरव ने पंचायत मंत्री टी. एस. बाबा को लिखा पत्र

news-details

"अफ़सर अली"

मनेन्द्रगढ़। शहर के युवा नेता और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता इंजी. सौरव मिश्रा ने मनरेगा कर्मचारियों को समय पर वेतन ना मिलने पर चिंता वक्त करते हुए पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव को पत्र लिखा है। आमजनों के साथ समय समय पर अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्या को उठाने वाले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने पत्र में उल्लेख किया है कि प्रदेश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में कार्यरत तकनीकी सहायकों के साथ साथ अन्य कर्मचारियों की सैलरी विगत 3-4 महीनों से नही मिल रही है जिससे उन्हें अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और वो बहुत हताश तथा परेशान है। जिसके कारण उनके मन मे वर्तमान सरकार के लिए रोष उत्पन्न हो रहा है। मिश्रा ने पत्र के माध्यम से पंचायत मंत्री से अनुरोध किया है कि इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द इसका उचित समाधान निकाला जाए ताकि मनरेगा में कार्यरत कर्मचारियों को राहत मिल सके। पंचायत मंत्री को लिखे गए पत्र के संबंध में प्रवक्ता सौरव मिश्रा का कहना है कि प्रदेश के पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव काफी संवेदनशील नेता है, जैसे ही ये पत्र उनके संज्ञान में आएगा वो अतिशीघ्र इसका निराकरण करेंगे।

whatsapp group
Related news